बिजली विभाग पचास फीसद उपकेंद्रों पर ही बंटे सुरक्षा उपकरण, पांच मार्च को दूसरी खेप आने पर होगा वितरण

वाराणसी में संविदा लाइनमैन रोहित बिंद की मौत के बाद जागा बिजली विभाग पचास फीसद उपकेंद्रों पर ही सुरक्षा उपकरण बांट पाया है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व पावर कारपोरेेशन चेयरमैन के निर्देश पर 15 फरवरी तक सभी विद्युत उपकेंद्रों पर सुरक्षा उपकरण बांटा जाना था।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:10 AM (IST)
बिजली विभाग पचास फीसद उपकेंद्रों पर ही बंटे सुरक्षा उपकरण, पांच मार्च को दूसरी खेप आने पर होगा वितरण
बिजली विभाग पचास फीसद उपकेंद्रों पर ही सुरक्षा उपकरण बांट पाया है।

वाराणसी, जेएनएन। संविदा लाइनमैन रोहित बिंद की मौत के बाद जागा बिजली विभाग पचास फीसद उपकेंद्रों पर ही सुरक्षा उपकरण बांट पाया है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व पावर कारपोरेेशन चेयरमैन के निर्देश पर 15 फरवरी तक सभी विद्युत उपकेंद्रों पर सुरक्षा उपकरण बांटा जाना था। पहली तिथि बीत गई तो कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया। उसके बाद प्राइम वन कंपनी ने दूसरी तिथि 28 फरवरी तय की। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड दुर्गेश्वर कुमार ने बताया कि कुछ सुरक्षा उपकरण शनिवार को आए थे। जिसे रविवार को 26 उपकेंद्रों पर वितरित किया गया। शेष उपकेंद्रों पर कर्मचारी सुरक्षा उपकरण के इंतजार में हैं।

एक सप्ताह में हर उपकेंद्र पर उपकरण

दुर्गेश्वर कुमार ने बताया कि पांच मार्च को सुरक्षा उपकरण की दूसरी खेप आएगी। जिसमें टॉर्च, अर्थ रॉड, हैंड ग्लव्स, बेल्ट शामिल हैं। जिले में 50 से ज्यादा उपकेंद्र हैं। अभी उन्हीं उपकेंद्रों पर सुरक्षा उपकरण दिए हैं जहां एक भी उपलब्ध नहीं था। एक सप्ताह में सभी उपकेंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हो जाएंगे।

18 को पहुंचेगा सेंसरयुक्त हेलमेट

कर्मचारियों को करंट से बचाने के लिए प्राइम वन कंपनी ने केरल की एक कंपनी से सेंसरयुक्त हेलमेट खरीदा है। जिसकी कीमत लगभग 550 रुपये है। पहली खेप में कंपनी ने 100 हेलमेट का आर्डर दिया है। जो 18 मार्च तक बनारस पहुंचेगा। यदि यह सफल रहा तो कंपनी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए और भी हेलमेट मंगाएगी।

यह भी जानें

28 : फरवरी तक देना था उपकेंद्रों को

50 : से ज्यादा विद्युत उपकेंद्र जिले में

26 : उपकेंद्रों को दिए सुरक्षा उपकरण

100 : हेलमेट सेंसरयुक्त 5 को आएंगे

18 :मार्च को आएंगे सेंसरयुक्त हेलमेट

550 : रुपये कीमत है एक हेलमेट की

chat bot
आपका साथी