आठ सूत्रीय मांगों के लिए 27 को काशी में कार्य बहिष्कार व सत्याग्रह करेंगे विद्युत और संविदाकर्मी

विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन की ओर से विद्युत कर्मचारियों टीजी-2 एवं कार्यकारी सहायक/संविदा कर्मचारियों की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु की दशा में परिवार को 20 लाख देने सहित आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में 27 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 12:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 12:01 PM (IST)
आठ सूत्रीय मांगों के लिए 27 को काशी में कार्य बहिष्कार व सत्याग्रह करेंगे विद्युत और संविदाकर्मी
मृत्यु की दशा में 20 लाख देने सहित आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में 27 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन की ओर से विद्युत कर्मचारियों, टीजी-2 एवं कार्यकारी सहायक/संविदा कर्मचारियों की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु की दशा में परिवार को 20 लाख देने सहित आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में 27 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही पूर्वांचल डिस्काम स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय पर सुबह 10 से शाम बजे तक कार्य बहिष्कार/सत्याग्रह विरोध सभा किया जाएगा।

इस आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक भी कर ली है। इसमें इंद्रेश कुमार राय, प्रवीण कुमार सिंह, राहुल कुमार, वेद प्रकाश राय, दिलीप कुमार पाण्डेय, विजय नारायण हिटलर, राजकुमार यादव, संदीप कुमार, उदयभान दुबे, श्रीनिवास यादव, मदन, अशोक कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, रंजीत पटेल, जेपीएन सिंह, शशिभूषण सिंह, अरविंद कुमार यादव, महेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह, मोहम्मद हारिस, घनश्याम, धनंजय सिंह, प्रशान्त सिंह, कांता लाल, गौरव प्रकाश, राहुल श्रीवास्तव, अरविन्द मौर्या, शैलेंद्र चौधरी, दीपक वर्मा, वीरेंद्र सिंह, विकास पाल, रामशकल सिंह, उमेश यादव, राम लखन, विकास पाल, अवनीश प्रजापति, राजू अम्बेडकर, आशुतोष पांडेय, मनोज प्रजापति, रविंद्र चौरसिया, राहुल कुमार चौधरी, दिनेश ददेहरा, सन्त कृपाल, मधुकान्त राय, आकाश मुखर्जी, राजाराम पाल आदि पदाधिकारियों ने विचार रखे।

पूर्वांचल कार्यवाहक अध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने कहा कि वर्तमान में विद्युत कर्मचारियों का ना तो वेतन बढ़ाया जा रहा और ना ही वेतन विसंगति को दूर किया जा रहा है। साथ ही आए दिन संविदा कर्मियों की फर्म एवं अधिकारियों के लापरवाही से मौत हो जा रही है और कई परिवार इस अनहोनी दुर्घटना से बर्बाद हो जा रहा है। आज भी फर्म द्वारा ना तो खम्भों पर चढ़ने के लिए हैंड ग्लव्स, रस्सा, जूते आदि सुरक्षा के उपकरण संविदा कर्मियों को उपलब्ध कराया जा रहा है एवं दुर्घटना के स्थित में ना ही समुचित इलाज कराया जाता है। पूर्वांचल सचिव राहुल कुमार ने बताया कि प्रबंध निदेशक पूर्वांचल डिस्काम को कई पत्राचार किया गया परंतु उनके द्वारा संगठन से कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान हेतु द्विपक्षीय वार्ता नहीं किया गया जिससे संगठन में रोष व्याप्त ही गया है और संगठन 27 जुलाई को प्रबंध निदेशक, कार्यालय, वाराणसी पर कार्य बहिष्कार/सत्याग्रह करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

chat bot
आपका साथी