वाराणसी में अब संविदा कर्मियों की लड़ाई लड़ेगा विद्युत मजदूर संगठन, चार मार्च को करेंगे सत्याग्रह

विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन वाराणसी उत्तर प्रदेश द्वारा बिजली कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के लिए लड़ाई लड़ेगा। इसके समर्थन में चार मार्च को विद्युत कर्मचारी सत्याग्रह करेंगे। इससे पहले विद्युत अभियंता संघ ने पिछले दिन बैठक कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 01:39 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 03:13 PM (IST)
वाराणसी में अब संविदा कर्मियों की लड़ाई लड़ेगा विद्युत मजदूर संगठन, चार मार्च को करेंगे सत्याग्रह
बिजली कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के लिए लड़ाई लड़ेगा

वाराणसी, जेएनएन। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन, वाराणसी, उत्तर प्रदेश द्वारा बिजली कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के लिए लड़ाई लड़ेगा। इसके समर्थन में चार मार्च को

विद्युत कर्मचारी सत्याग्रह करेंगे।

बिजली कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के समर्थन में सत्याग्रह भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी जोन के मुख्य अभियंता (वितरण) के कार्यालय पर किया जाएगा। यह जानकारी संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश राय ने दी है। इससे पहले विद्युत अभियंता संघ ने पिछले दिन बैठक कर बिलजी प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कहा कि प्रबंधन उनके खिलाफ विद्वेष पूर्ण तरीके से करवाई कर रहा है। आक्रोशित विद्युत अभियंताओं ने माननीय ऊर्जा मंत्री से अपील की कि ऊर्जा निगमों में भय का वातावरण समाप्त करने एवं कार्य का स्वस्थ वातावरण प्रदान करने हेतु सार्थक हस्तक्षेप करें |

इसके अतिरिक्त समस्त अभियंताओं ने मैन एवं मैटेरियल की कमी के बावजूद घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए लागू एक मुश्त समाधान योजना को सफल बनाने, उपभोक्ता देवो भव के नारे के अनुपालन में अपना योगदान देने हेतु संकल्प भी लिया | इं चंद्रशेखर चौरसिया, इं सुनील कुमार यादव, इं चंद्रजीत कुमार, इं  राजेन्द्र प्रसाद, इं चंद्रेश उपाध्याय, इं डी के त्यागी, इं आर एस प्रसाद, इं दीपक अग्रवाल, इं विजय मोहन खेड़ा, इं पी के गुप्ता, इं भारत भूषण, इं अरुण कुमार यादव, इं एस के सिंह, इं राम कुमार, इं दीपक सिंह, इं आर डी सोनकर, इं अभिषेक श्रीवास्तव, इं विनोद गुप्ता, इं सुरेन्द्र कुमार, इं मोहम्मद अरशद, इं मनोज कुमार सिंह, इं आर के यादव, इं अमित त्रिपाठी, इं नरेंद्र वर्मा, इं विक्रांत जैस, इं सौरभ मिश्रा, इं निर्भय कुमार सिंह, इं संतोष, इं अमित राय, इं रवि आनंद, इं छोटे लाल, इं सुभाष चन्द्र आदि ने इंजीनियरों ने रोष जताया है।

chat bot
आपका साथी