पंचायत के रिक्त पद पर निर्वाचन : वाराणसी में सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, दोपहर एक बजे तक 46 फीसद वोटिंग

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:30 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 02:29 PM (IST)
पंचायत के रिक्त पद पर निर्वाचन : वाराणसी में सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, दोपहर एक बजे तक 46 फीसद वोटिंग
चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथों पर नजर रखने का निर्देश दिया है।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। सुबह 9 बजे तक 12 फीसद वोट पड़ चुके थे। त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। दोपहर एक बजे तक 46 फीसद वोट पड़ चुके थे। बूथो पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है।

बूथों पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाए।

जिले में ग्राम प्रधान के रिक्त तीन, जिला पंचायत के एक व ग्राम पंचायत सदस्य के 209 रिक्त पदों पर चुनाव के लिए जिले में 66 मतदान केंद्र व 150 बूथ बनाए गए हैं। आठ जोनल व 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

ब्लाकवार बूथ

--पिंडरा में प्रधान के लिए एक व सदस्य के लिए दो बूथ

- चोलापुर में प्रधान के लिए एक व सदस्य के लिए आठ बूथ

- चिरईगांव में जिला पंचायत सदस्य के लिए 22, ग्राम प्रधान के लिए एक व पंचायत के लिए छह बूथ

- सेवापुरी, काशी विद्यापीठ, आराजीलाइन व बड़ागांव में सदस्यों के लिए क्रमश: नौ, छह, 18 व 12 बूथ।

ब्लाक पर होंगी जमा मतपेटिका, चुनाव के बाद बैलेट बॉक्स ब्लाक के स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी