फिर खुली यूपी बोर्ड की वेबसाइट, वाराणसी के आठ विद्यालयों ने हाईस्कूल और इंटर के छात्रों का अपलोड नहीं किया था विवरण

वेबसाइट खुलते ही जनपद के आठों विद्यालयों ने गुरुवार को वाराणसी के हाईस्कूल व इंटर के प्री-बोर्ड तथा उन्हीं के कक्षा-नौ व ग्यारह के छमाही व वार्षिक परीक्षा का प्राप्तांक व पूर्णांक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:10 PM (IST)
फिर खुली यूपी बोर्ड की वेबसाइट, वाराणसी के आठ विद्यालयों ने हाईस्कूल और इंटर के छात्रों का अपलोड नहीं किया था विवरण
वाराणसी के आठ विद्यालयों ने हाईस्कूल और इंटर के छात्रों का अपलोड नहीं किया था विवरण

वाराणसी, जेएनएन। हाईस्कूल व इंटर के छात्रों को प्रमोट करने के लिए यूपी बोर्ड ने सभी विद्यालयों ने प्री-बोर्ड के अलावा कक्षा-नौ व 11 के छमाही व वार्षिक परीक्षा का विवरण भी मांगा है। इसके लिए सभी विद्यालयों को 24 मई तक का समय दिया गया था। इसके बावजूद सूबे में 553 विद्यालय छात्रों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड नहीं कर सके थे। इसमें आठ विद्यालय बनारस के भी शामिल है। बहरहाल बोर्ड को ऐसे विद्यालयाें के लिए नई वेबसाइट खोलनी पड़ी। वेबसाइट खुलते ही जनपद के आठों विद्यालयों ने गुरुवार को हाईस्कूल व इंटर के प्री-बोर्ड तथा उन्हीं के कक्षा-नौ व ग्यारह के छमाही व वार्षिक परीक्षा का प्राप्तांक व पूर्णांक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। ऐसे में आठ विद्यालयों के हजारों छात्रों को प्रमोट करने के लिए औसत अंक का आधार अब बोर्ड को मिल चुका है।

बोर्ड ने बोर्ड दसवीं के विद्यार्थियों को अर्द्धवार्षिक व प्री-बोर्ड एग्जाम का प्राप्तांक व पूर्णांक का विवरण वेबसाइट पर अंक अपलोड करने के लिए पहले 20 मई तक का मौका दिया था। इसके बाद बोर्ड ने विद्यालयों से 24 मई तक कक्षा-नौ की वार्षिक परीक्षा का अंक विवरण भी मांग लिया। इस क्रम में बोर्ड इंटर की गृह परीक्षाओं का भी विवरण मांगा है। कक्षा 12 के परीक्षार्थियों के प्री-बोर्ड व उन्हीं छात्राें के कक्षा 11 का अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा का प्राप्तांक व पूर्णांक वेबसाइट करने के लिए बोर्ड ने विद्यालयों को 28 मई तक मौका दिया था। इसके बाद भी कई विद्यालय वेबसाइट पर अंक अपलोड नहीं कर सके। इसमें से कुछ विद्यालयों का दावा है कि वेबसाइट पर अपलोड करने के बार समिट करने में चूक हो गई। वहीं कुछ का कहना है कि अंतिम दिन वेबसाइट काफी धीमे चल रहा था। इसके कारण हाईस्कूल व इंटर के छात्रों का विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सका। डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने दोबारा वेबसाइट खुलने के बाद प्राथमिकता के आधार पर जनपद के आठों विद्यालयों ने परीक्षार्थियों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

जनपद के इन विद्यालयों ने अपलोड नहीं किया था विवरण

-प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज (रामनगर)

-राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कालेज (रामनगर)

-राजकीय बालिका इंटर कालेज (चोलापुर)

-हरिहर महादेव इंटर कालेज (देवचनपुर)

-ग्रामांचल महिला विद्यापीठ(मंगारी)

-राजकीय इंटर कालेज (जक्खिनी)

-राजकीय हाईस्कूल (बेसहूपुर)

-राजकीय हाईस्कूल (छांही)

जनपद में विद्यालयों की संख्या इस प्रकार है

31 राजकीय

106 अशासकीय

265 वित्तविहीन

402 कुल विद्यालय

chat bot
आपका साथी