पीएम नरेंद्र मोदी की काशी में संकल्प दिवस के रूप में मना डा. आंबेडकर का 64वां परिनिर्वाण दिवस

डा. भीमराव आंबेडकर का 64वां परिनिर्वाण दिवस जिले के विभिन्न हिस्सों में मनाया गया।

By Edited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 02:23 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:27 AM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी की काशी में संकल्प दिवस के रूप में मना डा. आंबेडकर का 64वां परिनिर्वाण दिवस
पीएम नरेंद्र मोदी की काशी में संकल्प दिवस के रूप में मना डा. आंबेडकर का 64वां परिनिर्वाण दिवस

वाराणसी, जेएनएन। डा. भीमराव आंबेडकर का 64वां परिनिर्वाण दिवस जिले के विभिन्न हिस्सों में मनाया गया। कचहरी स्थित डा. आंबेडकर स्मारक पर अखिल भारतीय अनूसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन की ओर से आयोजित संकल्प दिवस उद्घाटन पी शिवली ने किया। उन्होंने आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव बुद्धमित्र मुसाफिर ने कहा कि कांग्रेस का कहना था कि पहले स्वाधीनता संग्राम लड़ा जाए व संवैधानिक संरक्षण का मुद्दा बाद में उठाया जाए। कांग्रेस का यह लक्ष्य ब्रिटिश साम्राज्य से स्वाधीन हो जाना मात्र था।

इस मौके पर अरुण कुमार प्रेमी, बृजेश कुमार भारतीय, जिलाध्यक्ष विजय कुमार राव, नंद किशोर, डा. विनोद कुमार, डा. जेबी कैमिरियाह, श्यामनाथ राम, पी राम, हीरालाल आदि मौजूद थे। उधर, भाकपा माले ने शास्त्री घाट पर आंबेडकर को याद किया। इस मौके पर कचहरी से न्याय मार्च निकाला गया। इस मौके पर मो. आरिफ, नूर फातिमा, बाबू अली साबरी, शाहिद खान, जुबैद खान, शहजादी बानो, रईस आदि मौजूद थे। डा. आंबेडकर स्वच्छकार कल्याण न्यास की ओर से सिंचाई विभाग सिगरा स्थित संघ भवन में बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई। इस मोके पर गोपाल प्रसाद, राजकुमार, पवन कुमार, दिलीप, मनोज विनोद, विशाल, संजय, भूपेंद्र आदि मौजूद थे। वहीं पूर्वाचल पब्लिक पार्टी की ओर से बड़ी गैबी में श्रद्धांजलि सभा की गई। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश आजाद ने की तथा संचालन जिलाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव, धन्यवाद ज्ञापन उषा श्रीवास्तव ने किया। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राजय सफाई कर्मचारी संघ की ओर से नगर निगम स्थित संघ कार्यालय में डा. आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दिलीप कुमार, राजू बाल्मीकि, अनिल कुमार, सुनीता, श्यामा देवी, रवि भारती आदि मौजूद थे।

बाबा साहब ने दबे, कूचलों को दिलाया बराबरी का अधिकार : बहुजन समाज पार्टी की ओर से डा. भीमराव आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर शास्त्री घाट पर श्रद्धाजलि दी गई। मुख्य अतिथि एवं सेक्टर प्रभारी डा. मदन राम ने कहा कि बाबा साहब ने भारत में व्याप्त असमानता गैर मानवतावादी व्यवस्था को समाप्त कर भारत में दबे, पिछड़ों को इस देश में बराबरी का अधिकार दिलाया। अगर पीएम नरेंद्र मोदी अपने आपको पिछड़ा वर्ग का मानते हैं तो क्यों न संविधान की आर्टिकल 340 को सही से लागू कर रहे हैं। इस मौके पर इंदल राम, रामचंद्र गौतम, जितेंद्र कुमार, कालीचरण राजभर, मुसाफिर सिंह चौहान, नीरज चौबे, राजेश भारती आदि ने विचार रखे। अध्यक्षता सुषमा पटेल ने की तथा संचालन जिलाध्यक्ष वाराणसी लक्ष्मण राम ने किया।

chat bot
आपका साथी