25 रुपये महंगी हुई घरेलू गैस, एक माह में दूसरी बार बढ़ा एलपीजी सिलेंडर का भाव

पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य लगातार बढ़ते ही जा रहा है। आलम यह है कि एलपीजी सिलेंडर का भाव एक ही माह में तीन बार बढ़ चुका है। गुरुवार को वाराणसी में घरेलू गैस का भाव 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:06 PM (IST)
25 रुपये महंगी हुई घरेलू गैस, एक माह में दूसरी बार बढ़ा एलपीजी सिलेंडर का भाव
पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य लगातार बढ़ते ही जा रहा है।

वाराणसी, जेएनएन। पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य लगातार बढ़ते ही जा रहा है। आलम यह है कि एलपीजी सिलेंडर का भाव एक ही माह में तीन बार बढ़ चुका है। गुरुवार को घरेलू गैस का भाव 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गया। हालांकि वाणिज्यिक उपयोग में आने वाले एलपीजी का भाव प्रति सिलेंडर 4.50 रुपये कम हुआ है।

एलपीजी का भाव बढऩे से किचन का बजट भी गड़बड़ाने लगा है। इसे लेकर किचन क्वीन काफी गुस्से में हैं। सरकार भले ही एलपीजी सिलेंडर की काला बाजारी को रोकर इसकी आपूर्ति बहुत ही अच्छी कर दी है, लेकिन आसमान छुते भाव यह सुविधाएं किरकिरा कर रहे हैं। एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे ने बताया कि 15 फरवरी को घरेलू एलपीजी सिलेंडर का भाव 832.50 रुपये था, जो गुरुवार को 25 रुपये बढ़कर 857.50 रुपये हो गया। इसके साथ ही पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर का भाव नौ रुपये बढ़कर 306.50 रुपये की जगह 315.50 रुपये हो गया है। हालांकि 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 4.50 रुपये घटकर 1652.50 की जगह 1647.50 रुपये हो गया है। गुरुवार से पहले 15 एवं चार फरवरी को घरेलू गैस का भाव बढ़ा था।

कुछ यूं रहा एलपीजी सिलेंडर का भाव

दिनांक    14 किग्रा   5 किग्रा   19 किग्रा

4 फरवरी  782.50   288.50  1661.50

15फरवरी  832.50  306.50   1652.50

25फरवरी  857.50  315.50   1647.50

chat bot
आपका साथी