सोनभद्र जिला कारागार में तड़के डीएम और एसपी ने की छापेमारी, अधिकारियों को दिए आवश्‍यक निर्देश

नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र रहे सोनभद्र जिले में प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार की सुबह जेल सुरक्षा की जांच पड़ताल की।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:16 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 04:59 PM (IST)
सोनभद्र जिला कारागार में तड़के डीएम और एसपी ने की छापेमारी, अधिकारियों को दिए आवश्‍यक निर्देश
सोनभद्र जिला कारागार में तड़के डीएम और एसपी ने की छापेमारी, अधिकारियों को दिए आवश्‍यक निर्देश

सोनभद्र, जेएनएन। नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र रहे सोनभद्र जिले में प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार की सुबह जेल सुरक्षा की जांच पड़ताल की। तड़के 7.56 बजे डीएम, एसपी सहित आला अधिकारी कारागार परिसर पहुंचे और आवश्‍यक जांच पड़ताल करने के साथ ही बंदियों की सुविधा का भी जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने आवश्‍यक दिशा निर्देश भी जारी किए।  

बुधवार की सुबह डीएम, एसपी समेत आला अधिकारियों द्वारा जिला कारागार में छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा। जिला कारागार के बंदियों में भी अधिकारियों के इतनी सुबह पहुंचने को लेकर अफरातफरी रही। सुबह 7.56 बजे जेल में प्रवेश करने के बाद आवश्‍यक जांच पड़ताल 8.45 बजे तक चली। इस दौरान जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा और सुविधा के साथ ही अधिकारियों को आश्‍वयक दिशा निर्देश भी जारी किए। 

बंदियों के बैरक की जांच पड़ताल के साथ ही बंदियों से उनके रहने, खान-पान की जानकारी लेने के साथ चिकित्सालय भोजनालय और जेल परिसर ‌की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साफ सफाई को देखने के साथ ही कार्यालयों और सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के साथ पुस्तकालय की भी पड़ताल की। मौके पर कारागार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। पड़ताल के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने से जेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर जिलाधिकारी और एसपी समेत दोनों एडीशनल एसपी, नक्शल आपरेशन अभय त्रिपाठी, ओ पी सिंह और क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी समेत मय फोर्स मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी