DLW ने नए वित्तीय वर्ष में प्रथम विद्युत रेल इंजन डब्‍ल्‍यूएपी-7 का किया निर्माण

DLW ने नए वित्तीय वर्ष में प्रथम विद्युत रेल इंजन डब्‍ल्‍यूएपी-7 का एक सप्‍ताह में निर्माण किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 06:49 PM (IST)
DLW ने नए वित्तीय वर्ष में प्रथम विद्युत रेल इंजन डब्‍ल्‍यूएपी-7 का किया निर्माण
DLW ने नए वित्तीय वर्ष में प्रथम विद्युत रेल इंजन डब्‍ल्‍यूएपी-7 का किया निर्माण

वाराणसी, जेएनएन। वैश्‍विक महामारी नोवेल कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण घोषित लॉकडाउन के चलते डीजल रेल इंजन कारखाना DLW में उत्‍पादन गतिविधियां लंबे अंतराल से ठप पड़ी थी। 48 दिनों के लॉकडाउन के बाद शनिवार से एक सप्‍ताह पूर्व नौ मई को आवश्‍यक दिशानिर्देशों के अनुरूप डीरेका कार्यशाला में केवल परिसर स्थित आवासों में रहने वाले कर्मचारियों के माध्‍यम से अधिकतम 33 प्रतिशत फॉर्मूला के आधार पर सेवा लेकर कार्य आरम्‍भ हुआ था।

इसी क्रम में शनिवार को डीजल रेल इंजन कारखाना लोको टेस्‍ट शॉप में लॉकडाउन के दौरान डीरेका निर्मित वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रथम विद्युत रेल इंजन ‘डब्‍ल्‍यूएपी-7’ रवाना किया गया। इस अवसर पर मौजूद डीरेका कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने तालियां बजाकर इसका‌ स्वागत किया। मात्र एक सप्‍ताह में लगभग 500 डीरेका कर्मियों के प्रयास से इस विद्युत रेल इंजन का निर्माण वास्‍तव में डीरेका के लिए ऐतिहासिक है। 6000 अश्‍व शक्ति डब्ल्यूएपी-7 विद्युत रेल इंजन संख्या- 37359 को पूर्व मध्‍य रेलवे के गोमोह (GOMOH) विद्युत शेड को भेजा जा रहा है ।

chat bot
आपका साथी