वाराणसी-बलिया रेल खंड दोहरीकरण परियोजना की मंडल रेल प्रबंधक ने समीक्षा, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं

मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बुधवार को अचानक विभिन्न् स्टेशनों का जायजा लिया। इस दौरान यात्री सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। यात्री सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया और स्टेशन पर चल रहे प्लेटफार्म उच्चीकरण एवं विस्तार कार्य समेत विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया।

By saurabh chakravartiEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:30 AM (IST)
वाराणसी-बलिया रेल खंड दोहरीकरण परियोजना की मंडल रेल प्रबंधक ने समीक्षा, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं
बलिया, फेफना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार (आगे सफेद मास्क में)।

बलिया, जेएनएन। मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बुधवार को अचानक विभिन्न् स्टेशनों का जायजा लिया। इस दौरान यात्री सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। डीआरएम ने  वाराणसी - बलिया रेल खण्ड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत सैदपुर भीतरी-सागरपाली-बलिया-रसड़ा-दुल्लहपुर खण्ड पर चल रहे विभिन्न कार्यो की प्रगति समेत संरक्षा मानदण्डों की समीक्षा की। इस दौरान सागरपाली, बलिया, रसड़ा स्टेशनों पर निर्माणाधीन टावर वैगन शेड की प्रगति कार्यों का भी गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्पेशल यान से मंडल प्रबंध सबसे पहले सैदपुर भीतरी स्टेशन  पर यात्री सुविधाओं का संज्ञान लिया। फिर सागरपाली पहुँचे और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यात्री सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया और स्टेशन पर चल रहे प्लेटफार्म उच्चीकरण एवं विस्तार कार्य समेत विभिन्न  कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान  संबंधित कर्मचारियों को दिशा--निर्देश दिए।

 डीआरएम बलिया स्टेशन भी पहुँचे और बाँसडीह साइड के क्रास ओवर पॉइंट जोन तक ट्रैक ,गुड्ड्स लाइन एवं निर्माणाधीन वाङ्क्षशग पिट का निरीक्षण किया। कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वापसी के दौरान रसड़ा स्टेशन पहुँचे और यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया ।

मंडल रेल प्रबंधक फेफना-रसड़ा-इन्दरा-मऊ होते हुए अंत में दुल्लहपुर स्टेशन पहुँचे जहाँ स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वे टावर वैगन शेड भी गए।  शेड निर्माण के लंबित कार्यों को अतिशीघ्र पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूरा करने पर बल दिया।

 इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय मनोज कुमार ङ्क्षसह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (विद्युत कर्षण) पंकज केशरवानी वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव एवं रेल विकास निगम लिमिटेड एवं निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी