जिलाधिकारी ने कोनिया सीवेज पंप स्टेशन का किया निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को कोनिया सीवेज पंप स्टेशन का निरीक्षण किया। अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है । जवाब नहीं देने पर कार्रवाई होगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 03:29 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 04:07 PM (IST)
जिलाधिकारी ने कोनिया सीवेज पंप स्टेशन का किया निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने कोनिया सीवेज पंप स्टेशन का किया निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

वाराणसी, जेएनएन। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को कोनिया सीवेज पंप स्टेशन का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की और प्लांट के बंद होने का कारण पूछा तो बताया गया कि बाढ़ का जल स्तर बढ़ने के कारण बंद है। गंगा प्रदूषण यांत्रिक के जेई जान आलम से मौके पर कार्य की जानकारी ली। तीन कर्मचारी सुरेश सिंह (रनर), गोपेश कुमार व राजनाथ चौकीदार अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों से  स्पष्टीकरण मांगा है । जवाब नहीं देने पर कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी के अौचक निरीक्षण से पंप स्‍टेशन में हड़कंप की स्थिति बनी रही। उपस्थित कर्मचारियों ने त्‍वरति गति से मौके को देखते हुए स्थिति को संभाल लिया। जो कर्मचारी अनुपस्थित रहे वे पंप स्‍टेशन में डीएम की ओर से जारी निर्देशों का मंथन करते रहे। डीएम के निरीक्षण के बाद उम्‍मीद है कि शहर का सीवेज सिस्‍टम में कुछ सुधार होगा।

chat bot
आपका साथी