तीसरी बार जिला केशरी के खिताब से नवाजे गए अंचल पहलवान, ददरी मेला में दंगल प्रतियोगिता में जुटे खेल प्रेमी

ऐतिहासिक ददरी मेला में नगर पालिका की ओर से आयोजित दंगल प्रतियोगिता में सोमवार को लोगों की भारी जुटान हुई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 08:01 PM (IST)
तीसरी बार जिला केशरी के खिताब से नवाजे गए अंचल पहलवान, ददरी मेला में दंगल प्रतियोगिता में जुटे खेल प्रेमी
तीसरी बार जिला केशरी के खिताब से नवाजे गए अंचल पहलवान, ददरी मेला में दंगल प्रतियोगिता में जुटे खेल प्रेमी

बलिया, जेएनएन। ऐतिहासिक ददरी मेला में नगर पालिका की ओर से आयोजित दंगल प्रतियोगिता में सोमवार को लोगों की भारी जुटान हुई। कई जनपदों से आए पहलवानों ने दांवपेंच का जबरदस्त प्रदर्शन किया। कई जोडि़यों की कुश्ती के बाद खड़सरा निवासी अंचल पहलवान को जिला केशरी खिताब से नवाजा गया और गदा सौंपा गया। इसके पूर्व 2014 व 2017 में भी अंचल बलिया केशरी का खिताब जीत चुके हैं। वर्ष 2018 के जिला केशरी रहे रसड़ा के पहलवान सर्वेश कुमार को उप विजेता से संतोष करना पड़ा। उप विजेता को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार अकटहीं के पहलवान अजित कुमार को दिया गया।

प्रतियोगिता में 16 जोड़ी पहलवानों ने शिरकत की

प्रतियोगिता में 16 जोड़ी पहलवानों ने शिरकत की। इसमें दो जोड़ी महिला पहलवानों ने भी अपने हाथ आजमाए। पहलवानों के दांव पेंच का दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया। वहीं महिला पहलवानों का करतब भी कम सराहनीय नहीं था। उनकी फुर्ती व दांव देख कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग दांतो तले अंगुली दबा रहे थे। इसके पूर्व रसड़ा चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी व चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन ने पहलवानों का हाथ मिलकर कुश्ती का आगाज किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अजय कुमार व ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। नपा अध्यक्ष ने महिला पहलवानों की हौसला आफजाई के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान दंगल देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी