जिला सहकारी बैंक वाराणसी में सुमन देवी जिला सहकारी बैंक की सभापति निर्विरोध निर्वाचित

सहकारी बैंक वाराणसी के सभापति एवं संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निर्वाचन अधिकारी जिला सहकारी बैंक वाराणसी/अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) वाराणसी द्वारा कराया गया। इसमें सुमन देवी जिला सहकारी बैंक की सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुईं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:33 PM (IST)
जिला सहकारी बैंक वाराणसी में सुमन देवी जिला सहकारी बैंक की सभापति निर्विरोध निर्वाचित
सुमन देवी जिला सहकारी बैंक की सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुईं।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। जिला सहकारी बैंक वाराणसी के सभापति एवं संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निर्वाचन अधिकारी जिला सहकारी बैंक वाराणसी/अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) वाराणसी द्वारा कराया गया। इसमें सुमन देवी सभापति निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई तथा विजय शंकर मिश्र प्रतिनिधि उप्र कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड लखनऊ, अजय कुमार राय, कैलाश यादव एवं सन्तोष कुमार सिंह प्रतिनिधि उप्र कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ तथा अरविन्द प्रतिनिधि दी काशी सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड औराई के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इससे पूर्व 23 सितम्बर, 2021 को 12 संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए थे, जिसमें ओमप्रकाश जायसवाल निर्वाचन क्षेत्र-2 काशी विद्यापीठ(नागरिक के अन्य पिछड़ा वर्ग), सीमा निर्वाचन क्षेत्र -3 धानापुर(महिला), कृष्णा सिंह निर्वाचन क्षेत्र-4 धानापुर(महिला), सत्येन्द्र सिंह निर्वाचन क्षेत्र-5 पिण्डरा, सरोज सिंह निर्वाचन क्षेत्र- 6 बड़ागांवव, लक्ष्मी प्रसाद राय निर्वाचन क्षेत्र-7 रामनगर नगर पालिका क्षेत्र, सुमन देवी निर्वाचन क्षेत्र-9 वाराणसी(ब), प्रदीप राय निर्वाचन क्षेत्र-10 वृत्तिक(अ), दिनेश कुमार सिंह निर्वाचन क्षेत्र-11 वृत्तिक (ब), अवधेश कुमार निर्वाचन क्षेत्र-12 वृत्तिक(स), सुधाकर निर्वाचन क्षेत्र - 13 शहाबगंज एवं कृष्ण कुमार त्रिपाठी निर्वाचन क्षेत्र-14 सुरियावां से क्षेत्रवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। दो निर्वाचन क्षेत्रों 1-औराई(अनुसूचित जाति/जनजाति) एवं 8-वाराणसी(अ) में 27 सितम्बर2021 को मतदान हुआ था, जिसमें चन्दूलाल चन्द्राकर औराई क्षेत्र से व नुरूल हसन वाराणसी(अ) से निर्वाचित किए गए। इन्ही सब संचालकों द्वारा सभापति एवं अन्य प्रतिनिधि निर्वाचित किये गये है।

जिला सहकारी बैंक वाराणसी के प्रबन्ध समिति के निर्वाचित सभापति श्रीमती सुमन देवी पत्नी श्री अजय कुमार राय की अध्यक्षता में संचालक मण्डल की बैठक मंगलवर को हुई, जिसमें उपरोक्त सभी सम्मानित संचालक के अतिरिक्त महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निर्वाचन अधिकारी जिला सहकारी बैंक वाराणसी भी उपस्थित रहे। संचालन बैंक के सचिव व मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखिलेश कुमार कुशवाहा द्वारा किया गया।

बैठक के उपरान्त् सभापति श्रीमती सुमन देवी पत्नी अजय कुमार राय द्वारा बताया गया कि जिला सहकारी बैंक वाराणसी वर्ष 1907 में स्थापित तथा भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेन्स प्राप्त है। बैंक जनपद वाराणसी, चन्दौली एवं भदोही में 26 शाखाओं एवं 229 प्राथमिक ऋण सहकारी समितियों तथा लगभग 900 बुनकर सहकारी समितियों के माध्यम से विकास कार्य के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराता रहा है।

बैंक पूर्णतया कम्प्यूटरीकृत एवं सीबीएस प्लेटफार्म पर कार्य कर रहा है। बैंक में जमा निक्षेप जनपद के विकास हेतु ही प्रयोग किये जाते हैं। अतः संसाधनों में वृद्धि करने के लिए आकर्षक जमा योजनाएं चलाई जायेगी तथा अल्प आय के वर्गों में बचत को बढ़ावा देने के लिए शून्य बैलेन्स पर खाता खोलने की योजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी