वाराणसी में धर्मेंद्र प्रधान ने परखी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण की व्यवस्था

शास्त्रीय मान्यता अनुसार काशी कोतवाल से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण की अनुमति लेते हुए खिड़किया घाट जाएंगे। यहां से जलयान पर सवार हो श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंग और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान समस्त ज्योतिर्लिंगों के प्रतिनिधियों समेत देश भर से आए संत-महंत धर्माचार्य मौजूद रहेंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 09:55 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 09:55 AM (IST)
वाराणसी में धर्मेंद्र प्रधान ने परखी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण की व्यवस्था
बनारस आगमन पर जिन रास्तों से गुजरेंगे पीएम उनका किया निरीक्षण।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शनिवार को बनारस पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर के बनारस आगमन के दृष्टिगत निरीक्षण किया। गंगा के रास्ते श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक गए और 13 दिसंबर को आयोजित लोकार्पण समारोह के संबंध में जानकारी ली।

धर्मेंद्र प्रधान ने बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचते ही जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों के बाबत बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने साफ संकेत दिया कि श्रीकाशी विश्वनाथ लोकार्पण समारोह का आयोजन वैश्विक होना चाहिए। ऐसे इंतजाम करें कि उस दिन पूरी दुनिया की नजरें काशी की ओर टिक जाएं। बैठक के बाद धर्मेंद्र प्रधान सीधे काल भैरव बाबा मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजन किया। खिड़किया घाट होते श्रीकाशी विश्वनाध धाम पहुंचे और बाबा का दर्शन-पूजन के साथ ही ललिता घाट से निर्माण कार्य देखा। जलयान से गंगा के रास्ते रविदास घाट पहुंचे। सड़क मार्ग से बरेका परिसर जाकर भी तैयारियां देखी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का रूट मैप यही है। सुबह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान परिसर में प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा। यहां से पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे। शास्त्रीय मान्यता अनुसार काशी कोतवाल से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण की अनुमति लेते हुए खिड़किया घाट जाएंगे। यहां से जलयान पर सवार हो श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंग और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान समस्त ज्योतिर्लिंगों के प्रतिनिधियों समेत देश भर से आए संत-महंत, धर्माचार्य मौजूद रहेंगे। देश भर के मुख्यमंत्रियों की भी इस अवसर पर उपस्थिति संभावित है। पद्म पुरस्कृत काशी के विद्वतजन व अन्य विधाओं में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त विशिष्टजन, विद्वान, शिक्षक समेत 700 से अधिक लोग होंगे।

आयोजन के पश्चात प्रधानमंत्री गंगा के रास्ते जलयान से संत रविदास घाट पहुंचेंगे। सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस जाना होगा। पीएम लंच व विश्राम कर शाम को लोकार्पण समारोह की भव्यता निहारने फिर से गंगा घाट पहुंचेंगे। रविदास घाट से जलयान में सवार होकर बाबा धाम तक सफर करेंगे। इस दौरान देश भर से आए मुख्यमंत्री भी साथ होंगे। देव दीपावली जैसे माहौल में गंगा के घाट व बाबा दरबार का अद्भुत नजारा देखने के बाद पीएम फिर से रविदास घाट पहुंचेंगे।

chat bot
आपका साथी