5.48 अरब से गाजीपुर में होंगे विकास कार्य, अनुमोदित हुआ सत्र 2020-21 का बजट

जिला पंचायत सभागार में बुधवार को जिला योजना 2020-21 की बैठक हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद के लिए पांच अरब 48 करोड़ तीन लाख रुपये के अनुमानित बजट का अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के मूल बजट का भी अनुमोदन किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:43 PM (IST)
5.48 अरब से गाजीपुर में होंगे विकास कार्य, अनुमोदित हुआ सत्र 2020-21 का बजट
गाजीपुर जिला योजना की बैठक में बोलते जिला के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल।

गाजीपुर, जेएनएन। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को जिला योजना 2020-21 की बैठक हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद के लिए पांच अरब 48 करोड़ तीन लाख रुपये के अनुमानित बजट का अनुमोदन किया गया। प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने जनपद के विकास के लिए शासन से शत-प्रतिशत बजट अवमुक्त कराने का आश्वासन दिया।

इससे पहले पिछली बैैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई तथा जनपद के विभिन्न विकास से संबंधित विभागों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 वर्ष 2019-20 में अनुमोदित परिव्यय तथा वास्तविक व्यय के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। वहीं जिला योजना समिति के अनुमोदनार्थ प्रस्तावित जिला योजना संरचना वित्तीय वर्ष 2020-21 के मूल बजट का भी अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्रस्तावित कार्यों की सूची उपलब्ध नहीं कराये जाने के शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने तत्काल कार्याें की छाया प्रति सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी एमपी सिंह ने सदन में प्रस्तावित कार्याें की सूची को सभी सदस्यों के सामने पढं कर सुनाया गया। बैठक में सांसद अफजाल अंसारी, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा देवी, विधायक जमानियां सुनीता सिंह, विधायक सदर डा. संगीता बलवंत, विधायक जखनियां त्रिवेणी राम, विधायक जहूराबाद प्रतिनिधि रामजी राजभर, जिलाधिकारी एमपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह सहित जिला पंचायत सदस्य रहे।

chat bot
आपका साथी