तीन गुना बढ़ गई डिटर्जेंट पाउडर-साबुन की मांग, वाराणसी में कोरोना संक्रमण महामारी ने दिया सौंदर्य प्रसाधन कारोबार को झटका

कोरोना महामारी के दूसरे लहर में सैनिटाइजर से ज्यादा सर्फ-साबुन की मांग में इजाफा हुआ है। जिन घरों में पहले प्रतिमाह एक-दो किलो सर्फ की खपत थी वहां अब चार किलो की खपत हो रही है। ऐसा इसलिए कि पहले लोग एक कपड़े का इस्तेमाल दो-तीन दिन तक करते थे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 03:51 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 03:51 PM (IST)
तीन गुना बढ़ गई डिटर्जेंट पाउडर-साबुन की मांग, वाराणसी में कोरोना संक्रमण महामारी ने दिया सौंदर्य प्रसाधन कारोबार को झटका
सैनिटाइजर से ज्यादा डिटर्जेंट पाउडर-साबुन की मांग में इजाफा हुआ है।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना महामारी के दूसरे लहर में सैनिटाइजर से ज्यादा डिटर्जेंट पाउडर-साबुन की मांग में इजाफा हुआ है। जिन घरों में पहले प्रतिमाह एक-दो किलो सर्फ की खपत थी वहां अब चार किलो की खपत हो रही है। ऐसा इसलिए कि पहले लोग एक कपड़े का इस्तेमाल दो-तीन दिन तक करते थे। कोरोना महामारी के कारण लोग बाहर से घर आते ही उस कपड़े को धुलने के लिए निकाल दे रहे हैं। उसी प्रकार साबुन की मांग में भी तीन गुना वृद्धि हुई है। बाहर से घर लौटने पर स्नान करना यह अब लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।

ब्यूटी उत्पादों की बिक्री में 80 फीसद की आयी गिरावट

कोरोना महामारी के कारण लग्न होने के बावजूद ब्यूटी उत्पादों की बिक्री में 80 फीसद की गिरावट हुई है। ब्यूटी क्रीम, मसाज क्रीम, ब्लीच पैक, फेस पैक, कंसीलर, फाउंडेशन क्रीम, मसकरा, नेल पेंट की मांग बहुत कम हो गई है। मास्क लगाने की बाध्यता के कारण महिलाएं अब मेकअप से परहेज कर रहीं हैं। कारोबारियों की मानें इस समय बाजार में केवल सन्सक्रीम की मांग है।

सैनिटाइजर के छोटे पैक की बढ़ी मांग

महामारी के कारण सैनिटाइजर के छोटे पैक की मांग बढ़ी है। ऐसा इसलिए कि ज्यादातर लोगों को ऐसा सैनिटाइजर चाहिए जो जेब में आसानी से आ जाए। वहीं साबुन-सर्फ के बड़े पैक की मांग खूब हो रही है। माल की कमी होने से थोक कारोबारी फुटकर कारोबारियों की मांग पूरी करने में अब असमर्थता जता रहे हैं।

बोले फुटकर कारोबारी

होली, ईद और अब लग्न की दुकानदारी को कोरोना खा गया। अब अक्टूबर-नवंबर से पहले बाजार रफ्तार नहीं पकड़ेगा।

-पुनीत दुबे, पीएस कॉस्मेटिक पांडेयपुर

कोरोना महामारी के कारण लाखों रूपये का ब्यूटी उत्पाद एक्सपायर होने के कगार पर है। दो वर्षों से महामारी के कारण लग्न का पीक सीजन हाथ से निकल जा रहा है।

-विद्यासागर गोस्वामी, काशी ब्यूटी अर्दली बाजार

कारोबार पर असर

80  फीसद घट गई मांग ब्यूटी उत्पादों की

50 फीसद गत वर्ष की तुलना में बढ़ी पॉकेट सैनिटाइजर की मांग

40 फीसद ब्यूटी पार्लर बंद हो जाएंगे ऐसा ही रहा हाल तो

chat bot
आपका साथी