वाराणसी में कोविड और नान कोविड से मृतक 31 कर्मियों के आश्रितों को मिली सहायता राशि

पंचायत चुनाव-2021 के दौरान ड्यूटी के दौरान कोविड-19 व नान कोविड से मृतक 31 कर्मियों के आश्रितों को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आवंटित धनराशि जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा की स्वीकृति पश्चात परिजनों को भुगतान कर दिया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:29 PM (IST)
वाराणसी में कोविड और नान कोविड से मृतक 31 कर्मियों के आश्रितों को मिली सहायता राशि
आवंटित धनराशि जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा की स्वीकृति पश्चात परिजनों को भुगतान कर दिया गया है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दौरान ड्यूटी के दौरान कोविड-19 व नान कोविड से मृतक 31 कर्मियों के आश्रितों को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आवंटित धनराशि जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा की स्वीकृति पश्चात परिजनों को भुगतान कर दिया गया है। इसमें माध्यमिक शिक्षा के पांच, लोक निर्माण विभाग के एक, उच्च शिक्षा के एक, सिंचाई विभाग के तीन, विद्युत सुरक्षा के एक, रेशम विभाग के एक , बेसिक शिक्षा के 17, वन विभाग के एक तथा पुलिस विभाग के एक कर्मी के आश्रित शामिल रहे।

आश्रितों को सौंपी गई राशि : माध्यमिक शिक्षा विभाग मृतक कर्मी श्याम शंकर तिवारी के आश्रित पुत्र शशांक शेखर व राज शेखर तिवारी को 15-15 यानी तीस लाख रुपये दिए गए। इसी प्रकार सुशील कुमार श्रीवास्तव की आश्रित पत्नी सुमन श्रीवास्तव, सुशील सिंह की आश्रित पत्नी अपर्णा सिंह, रीना सिंह के आश्रित पति रवि रंजन सिंह, अरुण कुमार मिश्रा की पत्नी जय लक्ष्मी मिश्रा, लोक निर्माण विभाग की बबीता सिंह के आश्रित पति अतुल कुमार सिंह, उच्च शिक्षा विभाग के पंकज लाल श्रीवास्तव की पत्नी रीता श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के विनोद मौर्या की पत्नी अर्चना मौर्य, धुन्नी देवी के पति अवध नारायण भास्कर को तीस-तीस लाख रुपये सौंपे गए।

इसी क्रम में भोलेन्द्र कुमार की पत्नी सोनी देवी, विद्युत सुरक्षा के सतीश कुमार सिंह की पत्नी अर्पणा चौधरी, बेसिक शिक्षा विभाग की प्रतिभा रानी के पति धीरेंद्र नाथ दत्त, राजेश कुमार की पत्नी अनुपमा पाटिल, शंकर प्रसाद की पत्नी विभा सिंह, शिवादित्य चौबे की पत्नी संयोगिता चौबे, विजय कुमार सिंह की पत्नी मंजू सिंह, सुनीता देवी के पति दिनेश विश्वकर्मा, सुनील कुमार चक्रवाल की पत्नी रंजना चक्रवाल, सुमन सिंह के पति चंद्रप्रकाश सिंह, सूरेश चंद्र पांडे की पत्नी लक्ष्मी देवी, प्रमोद कुमार सिंह की पत्नी किरण देवी, पवन प्रकाश श्रीवास्तव की पत्नी कुमकुम श्रीवास्तव, महेंद्र नाथ यादव की पत्नी गीता देवी, ज्योति प्रकाश सिंह की पत्नी साधना सिंह, अनंत कुमार राय की पत्नी निधि राय, अजय कुमार सिंह की पत्नी विभा सिंह, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव की पत्नी इंदू श्रीवास्तव, दिनेश कुमार वर्मा की पत्नी कुसुम लता देवी, वन विभाग के रामकृत राम की पत्नी मनभावती देवी को तीस-तीस लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। पुलिस विभाग के मृतक कर्मी विनोद कुमार सिंह की पत्नी ममता देवी को 15 लाख रुपये दिया गया।

chat bot
आपका साथी