बीएचयू प्रकरण में अब कूदी सपा, छात्र संगठन का प्रदर्शन, डिप्टी चीफ प्राक्टर पर दर्ज मुकदमा हटाने की मांग

बरकछा स्थित बीएचयू राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में आरएसएस का ध्‍वज हटाने को लेकर हुए बवाल व डिप्टी चीफ प्राक्टर पर मुकदमा दर्ज करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:17 PM (IST)
बीएचयू प्रकरण में अब कूदी सपा, छात्र संगठन का प्रदर्शन, डिप्टी चीफ प्राक्टर पर दर्ज मुकदमा हटाने की मांग
बीएचयू प्रकरण में अब कूदी सपा, छात्र संगठन का प्रदर्शन, डिप्टी चीफ प्राक्टर पर दर्ज मुकदमा हटाने की मांग

मीरजापुर, जेएनएन। बरकछा स्थित बीएचयू राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में आरएसएस का ध्‍वज हटाने को लेकर हुए बवाल व डिप्टी चीफ प्राक्टर पर मुकदमा दर्ज करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस व प्रियंका गांधी की प्रतिक्रियाओं के बाद सोमवार को समाजवादी पार्टी के छात्र संगठन ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि बीएचयू परिसर में आरएसएस की शाखा नहीं लगनी चाहिए। युवा नेताओं ने कहा कि बीएचयू परिसर में जिस तरह की घटना हुई, उसका विरोध है। उन्होंने कहा कि जनपद की सांसद महिला हैं, इसके बावजूद आरएसएस व उनके समर्थित छात्रों द्वारा महिला का उत्पीडऩ किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वालों ने चेतवानी दी कि 72 घंटे के भीतर डिप्टी चीफ प्राक्टर किरण दामले पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। सपा वक्ताओं ने कहा कि बीएचयू जैसे संस्थान में जहां देश-विदेश के छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, वहां आरएसएस इस तरह का कार्य करेगी तो समाजवादी पार्टी विरोध में उतरेगी। यदि मुकदमा वापस नहीं हुआ तो जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी आंदोलन खड़ा करेगी। इस दौरान आकाश यादव, अनुराग तिवारी, धीरेंद्र सिंह, जगदीश्वर सिंह, शिव प्रसाद गिरी, दीलीप गुप्ता, शिवा यादव, राजकुमार यादव, संदीप बिंद, संस्कार यादव, अजय, अभिषेक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

chat bot
आपका साथी