तफ्तीश के लिए बलिया के नरहीं थाने के संपर्क में दिल्ली पुलिस, आत्मदाह के प्रयास से पहले युवती का वीडियो वायरल

नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के पास खुद को आग लगाने वाली युवती के नरहीं थाना क्षेत्र स्थित गांव में दूसरे दिन मंगलवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। गांव में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मामले में पुलिस नजर रख रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 04:51 PM (IST)
तफ्तीश के लिए बलिया के नरहीं थाने के संपर्क में दिल्ली पुलिस, आत्मदाह के प्रयास से पहले युवती का वीडियो वायरल
तफ्तीश के लिए बलिया के नरहीं थाने के संपर्क में दिल्ली पुलिस

जागरण संवाददाता, बलिया। नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के पास खुद को आग लगाने वाली युवती के नरहीं थाना क्षेत्र स्थित गांव में दूसरे दिन मंगलवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। गांव में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मामले में पुलिस नजर रख रही है। वहीं आत्मदाह के प्रयास से पहले युवती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस नरहीं थाने के संपर्क में बनी हुई है। घटना के बाद सोमवार की शाम तिलक नगर पुलिस ने नरहीं थाने से संपर्क किया। युवती के परिजनों से बात कराने को कहा गया तो थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह उसके घर पहुंचे थे। युवती की मां से मोबाइल पर तिलक नगर के थानाध्यक्ष ने दस मिनट तक बात की। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी संपर्क में हैं। जांच में उनकी मदद की जा रही है।

फेसबुक लाइव के जरिए दी जानकारी

वायरल वीडियो में युवती दोस्त के फेसबुक अकाउंट के जरिए लाइव होकर अपनी बात रख रही है। उसने बसपा सांसद अतुल राय, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, एसएसपी अमित पाठक, नरहीं थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष टीबी सिंह सहित अन्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

वीडियो में युवती कह रही है कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने के बाद दो बार वारंट जारी कराया गया। उसने घोसी के सांसद के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। न्याय मिलने की जगह उसे ही परेशान किया जाने लगा। सांसद से उसकी जान को खतरा है।

उच्च न्यायालय के पास हुई घटना की जानकारी होने पर गांव में सन्नाटा : नई दिल्ली में उच्च न्यायालय के पास खुद को आग के हवाले करने वाली युवती का घर नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव में है। सोमवार को वहां सन्नाटा छाया रहा। शाम को स्थानीय पुलिस उसके घर पर पहुंची। इस दौरान गांव में सभी अपने घरों में रहे। कोई कुछ भी बोलने से कतराता रहा। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह हमराहियों के साथ युवती के घर पहुंचे और उसकी मां की दिल्ली पुलिस से बात कराई। तिलक नगर थाने के प्रभारी ने मोबाइल पर उनसे दस मिनट तक बातचीत की।बेटी को किया जा रहा था प्रताड़ित :युवती की मां ने बसपा सांसद अतुल राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। वे उसे मारना चाहते थे। घर पर मां के अलावा युवती का छोटा भाई व बाबा थे।

chat bot
आपका साथी