सोनभद्र में सीने पर मोबाइल रखकर सो रहे बुजुर्ग की मोबाइल ब्‍लास्‍ट होने से हुई मौत

शाहगंज थाना क्षेत्र के राजपुर में रविवार देर रात एक बुजुर्ग रामजतन पटेल अपनी मोबाइल को सीने पर रखकर सो गए थे। इसी बीच मोबाइल ब्‍लास्‍ट कर गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

By Vandana SinghEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 12:14 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 04:04 PM (IST)
सोनभद्र में सीने पर मोबाइल रखकर सो रहे बुजुर्ग की मोबाइल ब्‍लास्‍ट होने से हुई मौत
सोनभद्र में सीने पर मोबाइल रखकर सो रहे बुजुर्ग की मोबाइल ब्‍लास्‍ट होने से हुई मौत
सोनभद्र, जेएनएन। शाहगंज थाना क्षेत्र के राजपुर में रविवार देर रात एक बुजुर्ग रामजतन पटेल अपनी मोबाइल को सीने पर रखकर सो गए थे। इसी बीच मोबाइल ब्‍लास्‍ट कर गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रविवार सुबह जब घर वालों ने देखा तो रामजतन के सीने में छेद हो गया था। जानकारी के अनुसार रामजतन पटेल रात को सोते समय सुबह का अलार्म लगाकर सीने पर मोबाइल रख कर सो गए। सुबह लगभग तीन बजे कमरे में से तेज आवाज आयी जिसे सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे और शोर मचाने लगे। आस पास के लोग आवाज सुनकर घर की तरफ दौड़े और जब बुजुर्ग  रामजतन को देखा तो वो मृत पड़े थे और वहां धुआं फैला था।  जब लोगों ने देखा तो रामजतन के सीने में छेद हो गया था और उस जगह पर दूर तक सीना जला हुआ था। मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने की बजह से बिखरी पड़ी थी। मौके पर पहुंचे घर वालों ने बताया कि रामजतन मोबाइल वाइब्रेशन में लगाकर सोते थे और सुबह का अलार्म भी लगाते थे। थानाध्यछ भुनेस्वर पांडेय ने बताया कि जांच के मुताबित मोबाइल सीने पर रख कर सोने की वजह से उसमें ब्लास्ट होने से उनकी मौत हुई होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी