वाराणसी में बनी 'दंश' MX Player पर रिलीज, चार अलग - अलग कहानियों में झलकेगा बनारसी रंग

बाल मुकुंद त्रिपाठी के द्वारा रचित नाटक डार्क सिटी पर आधारित है जिसका वह दर्जनों बार मंचन कर चुके हैं। रविकांत मिश्रा ज्ञानेंद्र स्मृति मिश्रा राहुल राजपूत तौक़ीर खान हर्ष गुप्ता विकास श्रीवास्तव अजय दूबे मंजरी पाण्डेय और बालमुकुंद त्रिपाठी के द्वारा अभिनीत इस फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 04:59 PM (IST)
वाराणसी में बनी 'दंश' MX Player पर रिलीज, चार अलग - अलग कहानियों में झलकेगा बनारसी रंग
फ‍िल्‍म बाल मुकुंद त्रिपाठी के द्वारा रचित नाटक 'डार्क सिटी' पर आधारित है

वाराणसी, जेएनएन। बनारस में बनी फिल्म दंश MX Player पर रिलीज़ हुयी है। बीते मई में माह में दंश का ग्लोबल प्रीमियर स्वीडन में स्थित अंतर्राष्ट्रीय ओटीटी मावशैक ने किया था। बालमुकुंद त्रिपाठी द्वारा लिखित-निर्देशित दंश आठ राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी है और फिल्म को के. आसिफ चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट एडिटिंग' का अवार्ड भी मिल चुका है।

फिल्म बाल मुकुंद त्रिपाठी के द्वारा ही रचित नाटक 'डार्क सिटी' पर आधारित है, जिसका वह दर्जनों बार मंचन कर चुके हैं। रविकांत मिश्रा, ज्ञानेंद्र, स्मृति मिश्रा, राहुल राजपूत, तौक़ीर खान, हर्ष गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, अजय दूबे, मंजरी पाण्डेय और बालमुकुंद त्रिपाठी के द्वारा अभिनीत इस फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां हैं। जिनके माध्यम से समाज में फैली विसंगतियों को प्रस्तुत किया गया है।

बॉलीवुड डाट काम, मीता आर्ट्स और ब्रह्मयशो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी दंश के क्रिएटिव डायरेक्टर अभिषेक ब्रह्मचारी हैं। उन्होंने जागरण से बातचीत में कहा कि दंश का एमएक्‍स प्‍लेयर पर रिलीज़ होना हम सभी बनारसियों के लिए सम्मान की बात है। दंश को बनाने और रिलीज करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हम लोगों ने हार नहीं मानी। दंश त्रिपाठी और ब्रह्मचारी की सहभागिता की पहली फिल्म है।

इसके अलावा दोनों ब्रह्मचारी द्वारा निर्देशित लघु फिल्म 'गॉड लव्स पाइप' और आने वाली फिल्म 'बीज' में साथ काम कर चुके हैं। उन दोनों ने बताया कि, 'हम लोगों का प्रयास पूरी तरह से बनारस में ही सिनेमा के हर आयाम को विकसित करने का है। चाहे वो कलर ग्रेडिंग हो या 5.1 साउंड, या फिर फिल्म का वर्ल्डवाइड रिलीज़, हम कोशिश करे रह हैं कि यहां के प्रतिभावान फिल्ममेकर्स को सब कुछ यहीं उपलब्ध हो जाए।

बताया कि अनमोल स्टुडिओज़ और परखनली नाम के दो पोस्ट प्रोडक्शन सेट-अप्स हैं, जहां हम छोटे बजट वाले प्रोजेक्ट्स को बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आप कह सकते हैं कि इसकी शुरुआत हमने दंश से की है। दंश के साथ ही 'महा', 'द सरियल सिटी', 'विसर्जन' और 'शिव शंकर शम्भू' जैसे प्रोजेक्ट्स को भी हम लोगों ने ओटीटी पर लाया है। इसमें कुलदीप मौर्या का सहयोग भी हमारे लिए काफी बड़ा रहा है।'

दंश की पटकथा लेखक रश्मि मिश्रा, छायाकार अनिल सिंह, कला निर्देशक मार्तण्ड मिश्रा, संपादक सत्यजीत विश्वकर्मा, आकाश जायसवाल एवं अभिषेक ब्रह्मचारी, संगीत निर्देशक साजु-सुधांशु, पार्श्व संगीत निर्देशक सिद्धार्थ शंकर एवं माधुरज्य सइकिया एवं असोशिएट डायरेक्टर साजिद खान हैं। इसका निर्माण बालमुकुंद त्रिपाठी, निहारिका अजय एवं अनुपम विकास के द्वारा किया गया है। फिल्म के कोऑर्डिनेटर अभिजीत हैं।

chat bot
आपका साथी