वाराणसी के मार्कंडेय महादेव धाम में 3.9 करोड़ से बनेगा डाक बंगला, संत रविदास घाट से कैथी तक चलेगा रो पैक्स

पर्यटन को विस्तार देने के लिए लोक निर्माण विभाग मार्कंडेय महादेव धाम में डाक बंगला बनाएगा। वहीं 3.9 करोड़ से बनने वाले डाक बंगले के प्रस्ताव को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय (लखनऊ) ने टेक्निकल परीक्षण करने के साथ फाइल शासन को भेज दी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:47 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:47 AM (IST)
वाराणसी के मार्कंडेय महादेव धाम में 3.9 करोड़ से बनेगा डाक बंगला, संत रविदास घाट से कैथी तक चलेगा रो पैक्स
पर्यटन को विस्तार देने के लिए लोक निर्माण विभाग मार्कंडेय महादेव धाम में डाक बंगला बनाएगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पर्यटन को विस्तार देने के लिए लोक निर्माण विभाग मार्कंडेय महादेव धाम में डाक बंगला बनाएगा। वहीं 3.9 करोड़ से बनने वाले डाक बंगले के प्रस्ताव को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय (लखनऊ) ने टेक्निकल परीक्षण करने के साथ फाइल शासन को भेज दी है। बजट आते ही पीडब्ल्यूडी काम शुरू कर देगा। फिलहाल पीडब्ल्यूडी ने पुराने भवन को 10 लाख में मरम्मत कराकर अपडेट कर लिया है जिससे वीआइपी के पहुंचने पर परेशानी नहीं हो। वहीं, संत रविदास घाट से कैथी तक रो पैक्स चलाने को लेकर तैयारी हो चुकी है। पर्यटक गंगा भ्रमण के दौरान मार्कंडेय महादेव धाम में कुछ देर के लिए रुकेंगे।

जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर वाराणसी-गाजीपुर मार्ग व गाजीपुर की सीमा से लगे गांव कैथी में पवित्र गंगा व आदि गंगा गोमती के पावन का संगम तट पर मार्कंडेय महादेव धाम है। यह तीर्थ स्थल पूर्वांचल के प्रमुख देवालयों में एक है। यह स्थल ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रमुख त्योहारों पर सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।

मार्कंडेय महादेव धाम की महत्ता

गंगा-गोमती के पावन तट व गर्गाचार्य ऋषि के तपोस्थली पर अवस्थित मार्कंडेय धाम आस्था का प्रतीक है। यहां हर वर्ष सावन माह में हजारों की संख्या में कांवरिया और दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं। वहीं, शिवरात्रि और तेरस के दिन दर्शनार्थियों की भीड़ रहती है। यहां शिवरात्रि पर दो दिवसीय मेला लगने के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

डाक बंगले में यह होगी सुविधा

दो वीआइपी शूट

डाइनिंग हाल

मीटिंग हाल

किचन

वाहन पार्किंग

चालक रूम

नौकर रूम

हाइवे से जोडऩे के लिए प्रस्तावित है नई सड़क

-कैथी हाइवे अंडर पास से मंदिर तक दूरी-1.7 किमी.

-सात मीटर चौड़ी होगी सड़क

-सड़क के दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर इंटरलाकिंग

जमीन की लागत-16 करोड़

सड़क की लागत-6.1 करोड़

20 हजार वर्ग मीटर जमीन होगी अधिग्रहण

303 वर्ग मीटर जमीन सिंचाई विभाग की

सीसी रोड

900 मीटर मंदिर से घाट तक सीसी रोड

सड़क की कुल लागत-6.8 करोड़

जमीन की लागत-4.5 करोड़

सीसी रोड की लागत-2.3 करोड़

chat bot
आपका साथी