ददरी मेले में उमड़ी भीड़ तो दुकानदारों के खिले चेहरे, चेतक प्रतियोगिता के बाद लोगों ने मेले का उठाया आनंद

महर्षि भृगु की पावन धरती पर लगा ऐतिहासिक ददरी मेला के मीना बाजार शुक्रवार को पूरे शबाब पर था।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:44 PM (IST)
ददरी मेले में उमड़ी भीड़ तो दुकानदारों के खिले चेहरे, चेतक प्रतियोगिता के बाद लोगों ने मेले का उठाया आनंद
ददरी मेले में उमड़ी भीड़ तो दुकानदारों के खिले चेहरे, चेतक प्रतियोगिता के बाद लोगों ने मेले का उठाया आनंद

बलिया, जेएनएन। महर्षि भृगु की पावन धरती पर लगा ऐतिहासिक ददरी मेला के मीना बाजार शुक्रवार को पूरे शबाब पर था। चेतक प्रतियोगिता को देखने आए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मेले का आनंद लिया। इससे दुकानदारों के चेहरे खिले-खिले हुए थे। कार्तिक पूर्णिमा के दिन से शुरू हुए इस मेले में पहले दिन भीड़ उमड़ी थी। इसके बाद मेला खाली-खाली रहा। चेतक प्रतियोगिता में यूपी व बिहार से आए अधिकांश लोग भरपूर आनंद उठाया। 

परिवार के साथ पहुंची महिलाओं ने जमकर खरीददारी भी की। वहीं हर माल दस रुपये पर भी भीड़ लगी रही। इस तरह के सामान की खरीदारी किए। लोगों की भीड़ आने से दुकानदारों की बिक्री भी हुई। इससे उनके चेहरे खिले रहे। सुबह दस बजे से मेला में दुकानें सज जा रही है। वहीं देर रात तक मेला चल रहा है। महिलाएं श्रृंगार व घरेलू सामान की ज्यादा खरीदारी कर रही हैं।  मेले में आए सहारनपुर के काष्ठ कला की वस्तुएं लोगों को खूब भा रही हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय अपने जवानों के साथ चक्रमण करते रहे।

chat bot
आपका साथी