मीरजापुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से दादा घायल, पोते की दर्दनाक मौत

अदलहाट थाना क्षेत्र के भभुआर ग्राम निवासी दीपेश यादव (9) पुत्र दिनेश यादव अपने दादा दुक्खी यादव के साथ गांव मे ही आयोजित शादी समारोह मे शामिल होकर पैदल घर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दादा व पोता को धक्का मार दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:47 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:47 AM (IST)
मीरजापुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से दादा घायल, पोते की दर्दनाक मौत
पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दादा व पोता को धक्का मार दिया।

मीरजापुर, जेएनएन। अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर- इमिलियाचट्टी मार्ग पर भभुआर ग्राम के सामने मंगलवार को देर शाम साढे आठ बजे अनियंत्रित ट्रक विद्युत पोल को रौंदते हुए शादी समारोह से पैदल घर जा रहे दादा व पोता को चपेट में ले लिया जिससे पोता की दर्दनाक मौत हो गई तथा गंभीर रुप से घायल दादा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

अदलहाट थाना क्षेत्र के भभुआर ग्राम निवासी दीपेश यादव (9) पुत्र दिनेश यादव अपने दादा दुक्खी यादव (70) के साथ गांव मे ही आयोजित शादी समारोह मे शामिल होकर पैदल घर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दादा व पोता को धक्का मार दिया।

मौके पर पहुचे ग्रामीणोंं ने पोता दीपेश व दादा दुक्खी को नरायनपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया। दीपेश की स्थिति अति गम्भीर होने के चलते चिकित्सक ने वाराणसी को रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी।

चौकी इन्चार्ज नरायनपुर संजय सिंह ने ट्रक को कब्जे में ले लिया व आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया। मृतक दीपेश दो बहनो के बीच एकलौता पुत्र था। बोस पब्लिक स्कूल नरायनपुर में कक्षा दो का छात्र था। पिता दिनेश यादव पंजाब जालंधर मे आर्मी पद पर तैनात है। घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव मे शोक व्‍याप्त हो गया। परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया।

ग्रामीणो ने बताया कि फत्तेपुर टोल प्लाजा से बचने के लिए ज्यादातर भारी वाहने नरायनपुर इमिलियाचट्टी मार्ग से सोनभद्र को जाती है। सिंगल मार्ग पर भारी वाहनो के आवागमन से आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन से मार्ग पूर्णतया ध्वस्त हो गया है।

chat bot
आपका साथी