वाराणसी में उदय प्रताप कालेज में दाखिले के लिए कट आफ मेरिट जारी, मेरिट सूची कालेज की वेबसाइट पर अपलोड

यूपी कालेज ने स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कट आफ सोमवार को जारी कर दिया है। मेरिट सूची कालेज की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दी गई है। प्राचार्य ने बताया कि दाखिले के लिए काउंसिलिंग नौ अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:34 PM (IST)
वाराणसी में उदय प्रताप कालेज में दाखिले के लिए कट आफ मेरिट जारी, मेरिट सूची कालेज की वेबसाइट पर अपलोड
यूपी कालेज ने स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कट आफ जारी कर दिया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। यूपी कालेज ने स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कट आफ सोमवार को जारी कर दिया है। मेरिट सूची कालेज की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दी गई है। प्राचार्य डा. एसके सिंह ने बताया कि दाखिले के लिए काउंसिलिंग नौ अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगी। पाठ्यक्रमों के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को अलग-अलग तिथियों में बुलाया गया है।

प्रमुख पाठ्यक्रमों का कट आफ इस प्रकार है

बीए (मुख्य सूची)

सामान्य : 117-71

ईडब्ल्यूएस : 69-61

ओबीसी : 70-63

एससी : 70-35

एसटी : 64-51

बीकाम (मुख्य सूची)

सामान्य : 129-107

ईडब्ल्यूएस : 106-100

ओबीसी : 106-94

एससी : 98-52

एसटी : 89-84

बीएससी-मैथ (मुख्य सूची)

सामान्य : 103-70

ईडब्ल्यूएस : 69-62

ओबीसी : 69-62

एससी : 68-27

एसटी : 49-36

बीएससी-बायो (मुख्य सूची)

सामान्य : 131-84

ईडब्ल्यूएस : 83-73

ओबीसी : 83-73

एससी : 80-36

एसटी : 78-55

बीएससी-कृषि (मुख्य सूची)

सामान्य : 105-89

ईडब्ल्यूएस : 88-85

ओबीसी : 88-82

एससी : 86-60

एसटी : 82-61

हरिश्चंद्र पीजी कालेज : प्रवेश परीक्षाएं समाप्त, रिजल्ट का क्रम शुरू

हरिश्चंद्र पीजी कालेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की परीक्षाएं सोमवार को समाप्त हो गई। वहीं परीक्षाएं समाप्त होते ही रिजल्ट जारी होने का क्रम भी शुरू हो गया। कालेज प्रशासन ने बीबीएस व बीसीए का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। प्राचार्य डा. अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने की लक्ष्य रखा गया है। वहीं कट आफ मेरिट दस के भीतर जारी की जाएगी। दाखिले के लिए काउंसिलिंग दशहरा के अवकाश के बाद शुरू होने की संभावना है। कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को इसकी सूचना एसएमएस व वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। कहा कि दाखिला अक्टूबर माह ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं दूसरी ओर अंतिम दिन प्रथम पाली में बीएससी (पीएमसी/पीएमएस) व द्वितीय पाली में बीएससी (बीजेडसी) की प्रवेश परीक्षा हुई। दोनों परीक्षाओं में पंजीकृत 1871 अभ्यर्थियों में से 273 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा 1598 परीक्षार्थी शामिल रहे। इस प्रकार परीक्षार्थियों की 85.40 फीसद उपस्थिति रही।

chat bot
आपका साथी