जौनपुर में देर रात पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक सिपाही भी जख्मी

टार्च की रोशनी से वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो वाहन पर सवार दो लोगों में से एक पुलिस टीम पर फायर झोंककर भागने लगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:23 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 09:49 PM (IST)
जौनपुर में देर रात पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक सिपाही भी जख्मी
जौनपुर में देर रात पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक सिपाही भी जख्मी

जौनपुर, जेएनएन। जिले में लगातार हो रही लूट की घटना से पूरे जिले की पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। पूरे दिन सभी प्रमुख चौराहों पर वाहन चेकिंग चल ही रही है। रविवार की देररात लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रसैना मोड़ पर इंस्पेक्टर लाइन बाजार संजीव मिश्रा व टीडी कालेज चौकी इंचार्ज अंगद तिवारी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन आते देख पुलिस जब वाहन को टार्च की रोशनी से वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो वाहन पर सवार दो लोगों में से एक पुलिस टीम पर फायर झोंककर भागने लगा।

बदमाशों के फायर झोंकने के बाद अलर्ट हुई पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें मौके पर ही बदमाश प्रदीप यादव के पैर में गोली लगी और घायल हो गया और वहीं गिर गया। इस दौरान वाहन चला रहा व्यक्ति भाग गया। गिरे बदमाश को पुलिस ने जब कब्जे में लिया तो पता चला कि वह 25 हजार का इनामी बदमाश प्रदीप यादव है। उसपर पुलिस टीम पर फायरिंग, हत्या, हत्या के प्रयास व लूट का मामला दर्ज है। वहीं बदमाश की गोली से सिपाही संदीप तिवारी भी घायल हो गये। उनके हाथ में गोली लगी है।

chat bot
आपका साथी