क्रिकेटर कुलदीप यादव ने आस्ट्रेलिया दौरे से जीत के बाद लौटकर किया बाबा विश्वनाथ के दर्शन

ऑस्ट्रेलिया फतह के बाद भारत के घातक स्पिनर व चाइनामैन गेंदबाज आज बनारस आकर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किये। इसके बाद थोड़े समय के काशी दर्शन के बाद डीएलडब्ल्यू के निकट बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का भी दौरा किया।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 12:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 12:55 PM (IST)
क्रिकेटर कुलदीप यादव ने आस्ट्रेलिया दौरे से जीत के बाद लौटकर किया बाबा विश्वनाथ के दर्शन
स्पिनर व चाइनामैन गेंदबाज क्रिकेटर कुलदीप यादव ने बनारस आकर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किया।

वाराणसी, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया फतह के बाद भारत के घातक स्पिनर व चाइनामैन गेंदबाज आज बनारस आकर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किये। इसके बाद थोड़े समय के काशी दर्शन के बाद डीएलडब्ल्यू के निकट बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का भी दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने युवा क्रिकेटरों को कई टिप्स भी दिए।

उन्होंने कहा कि यदि आज क्रिकेट खेलने के लिए बैटिंग के साथ बॉलिंग में भी विशेषज्ञता हासिल करनी होगी। आलराउंडर बनने से ही टीम में जगह सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि मीडिया युवा क्रिकेटरों को सबसे बेहतर तरीके से प्रोत्साहित कर सकती है।  निर्माणाधीन स्टेडियम में उन्हें देख काफी भीड़ लग गई, हालांकि अपने युवा प्रशंसकों को उन्होंने नाराज नहीं किया, सबके साथ तस्वीरें खिंचाई।

भीड़ जुटते देख कुलदीप स्टेडियम छोड़ अपनी गाड़ी में चले गए। इस बीच वह प्लेइंग इलेवन व आईपीएल ऑक्शन पर मीडिया में कुछ भी बयान देने से बचते रहे। करीब एक घंटे के निरीक्षण के बाद कुलदीप अपनी कार से वापस कानपुर लौट गए। मालूम हो कि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया में विजेता बनी भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य भी थे। हालांकि उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला, लेकिन अपने साथी क्रिकेटरों का हौसला बनाए रखा था।

कप्तान अंजिक्य रहाणे ने भी कुलदीप यादव पर मैच जीत के बाद भावनात्मक बयान दिया था। कहा था कि आपके लिए यह काफी मुश्किल रहा। आप यहां एक भी मैच नहीं खेले, लेकिन आपका व्यवहार काफी अच्छा था। अब हम भारत जा रहे हैं, आपका समय आएगा, इसलिए कड़ी मेहनत करते रहिए।

chat bot
आपका साथी