Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth में दाखिले के लिए घर बैठे काउंसिलिंग की सुविधा, विभिन्न पाठ्यक्रमों का कट आफ जारी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने स्नातक स्नातकोत्तर व्यावसायिक एमफिल डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मंगलवार को कट आफ जारी कर दिया। कट आफ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश शुल्क करने की भी सुविधा घर बैठे मिलेगी।

By saurabh chakravartiEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 10:40 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 12:22 PM (IST)
Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth में दाखिले के लिए घर बैठे काउंसिलिंग की सुविधा, विभिन्न पाठ्यक्रमों का कट आफ जारी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कट आफ जारी कर दिया।

वाराणसी, जेएनएन। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक, एमफिल, डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कट आफ जारी कर दिया। कट आफ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए काउंसिलिंग पूरी तरह आनलाइन कराने का निर्णय लिया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए विद्यापीठ का चक्कर नहीं काटना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश शुल्क करने की भी सुविधा घर बैठे मिलेगी। इसकी सूचना अभ्यर्थियों को वेबसाइट व एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।

कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि  स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक, एमफिल, डिप्लोमा के सभी पाठ्यक्रमों में आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए अधिकतम व न्यूनतम अंक जारी किया गया है। वहीं आनलाइन काउंसिलिंग में निर्धारित सीट के सापेक्ष तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों से डाक्यूमेंट अपलोड कराए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि डाक्यूमेंट अपलोड से आशय यह नहीं कि दाखिला हो गया। विश्वविद्यालय की टीम अपलोड डाक्यूमेंट का सत्यापन करेगी। आनलाइन सत्यापन में सभी प्रमाणपत्र वैध होने पर नियमानुसार चयनित अभ्यर्थियों को दाखिले का शुल्क जमा करने के लिए एसएमएस भेजा जाएगा। वहीं वेबसाइट के माध्यम से भी सूचना दी जाएगी ताकि किन्हीं कारणवश किसी अभ्यर्थी को एसएमएस न मिले तो वह दाखिले से वंचित न हो सके।

अभ्यर्थियों को आनलाइन शुल्क जमा करने के लिए तीन दिनों का मौका दिया जाएगा

अभ्यर्थियों को आनलाइन शुल्क जमा करने के लिए तीन दिनों का मौका दिया जाएगा। निर्धारित अवधि में शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों का दाखिला पूर्ण माना जाएगा। हालांकि विभाग स्तर पर  सभी मूल प्रमाणपत्रों का बाद में भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी के प्रमाणपत्र में कोई गड़बड़ी मिली तो प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डाक्यूमेंट अपलोड करने की तिथि दो दिनों के भीतर जारी कर दी जाएगी।

दाखिले के लिए पाठ्यक्रमवार कट आफ

बीए

सामान्य : 280-144

ईडब्ल्यूएस: 196-108

ओबीसी : 200-136

एससी : 198 108

एसटी : 188-124

बीकाम

सामान्य : 352-292

ईडब्ल्यूएस : 316-288

ओबीसी : 316 -288

एससी : 304 -236

एसटी : 284-244

बीम्यूज

सामान्य : 397-168

ईडब्ल्यूएस : 321-143

ओबीसी : 338-138

एससी : 348-271

बीएफए

सामान्य :  423-314

ईडब्ल्यूएस :  378-297

ओबीसी : 384-296

एससी : 380-265

एसटी : 341-204

बीएससी (मैथ)

सामान्य : 320-192

ईडब्ल्यूएस : 236-184

ओबीसी : 236-184

एससी :  232-132

एसटी :  200-152

बीएससी (बायो ग्रुप)

सामान्य : 248-196

ईडब्ल्यूएस : 220-188

ओबीसी : 220-192

एससी : 208-168

एसटी : 172-160

बीए आनर्स (मास कम्युनिकेशन)

सामान्य : 236-52

ईडब्ल्यूएस : 156-68

ओबीसी : 160 -88

एससी : 144-92

एसटी : 134-128

एमए - राजनीति विज्ञान

सामान्य : 308-72

ईडब्ल्यूएस : 184-116

ओबीसी : 196-113

एससी : 196-97

एसटी : 168-92

एमए-समाजशास्त्र

सामान्य : 266-80

ईडब्ल्यूएस : 148-93

ओबीसी : 164-60

एससी : 149-96

एसटी : 152-92

एमए - मनोविज्ञान

सामान्य :  288-72

ईडब्ल्यूएस : 161-119

ओबीसी : 172-112

एससी : 64-100

एसटी : 140-140

एमएसडब्ल्यू

सामान्य :  252-165

ईडब्ल्यूएस : 195-155

ओबीसी : 199-156

एससी : 196-85

एसटी : 188-152

एमकाम

सामान्य : 307-236

ईडब्ल्यूएस : 267-228

ओबीसी :  267-228

एससी : 256-180

एसटी : 256-220

एमएफए

सामान्य :  344-184

ईडब्ल्यूएस : 253-138

ओबीसी : 259-162

एससी :  243-140

एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार)

सामान्य : 208-116

ईडब्ल्यूएस : 159-104

ओबीसी : 156-97

एससी : 151-100

पीजीडीसीए

सामान्य : 249-104

ईडब्ल्यूएस : 152-100

ओबीसी : 156-92

एससी :  150-91

एमम्यूज

सामान्य : 298-94

ईडब्ल्यूएस : 228-220

ओबीसी : 232-55

एससी : 211-124

एमए-मास कम्युनिकेशन

सामान्य : 321-140

ईडब्ल्यूएस :  256-175

ओबीसी : 248-172

एससी : 249-141

एमए भूगोल

सामान्य :  252-92

ईडब्ल्यूएस : 168-84

ओबीसी : 176-80

एससी :  176-76

एसटी : 152-116

एमए/एमएससी- मैथ

सामान्य :  216-156

ईडब्ल्यूएस : 177-144

ओबीसी : 188-148

एससी : 168-112

एमए/एमएससी- (गृह विज्ञान) खाद्य और पोषण

सामान्य : 221-112

ईडब्ल्यूएस : 143-96

ओबीसी : 148-104

एससी : 152-96

एसटी :

एमएससी- बॉटनी

सामान्य :  297-168

ईडब्ल्यूएस : 224-156

ओबीसी : 218-152

एससी :204-96

एमएड

सामान्य :  307-248

ओबीसी :  276-241

एससी : 264-219

एसटी :267-157

बीलिब

सामान्य : 244-108

ईडब्ल्यूएस :  156 80

ओबीसी : 160 92

एससी :  160-104

एसटी : 140-140

एलएलएम

सामान्य :  268-156

ओबीसी : 204-148

एससी : 176-127

बीए-एलएलबी  (आनर्स)

सामान्य : 264-184

ओबीसी : 224-180

एससी :  223-148

एसटी : 180-148

एमफिल - हिंदी

सामान्य : 222-96

ईडब्ल्यूएस : 140-124

ओबीसी : 144-124

एससी : 140-107

बीएससी (आनर्स) कृषि

सामान्य : 380-164

ईडब्ल्यूएस : 244-136

ओबीसी :  256-144

एससी :  252-102

एसटी : 248-132

chat bot
आपका साथी