एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाले गिरोह का राजफाश

जागरण संवाददाता बड़ागाव स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:01 PM (IST)
एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाले गिरोह का राजफाश
एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाले गिरोह का राजफाश

जागरण संवाददाता, बड़ागाव : स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 एटीएम कार्ड, कार, 72 सौ नकद व दो स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में कैंट थानांतर्गत पक्की बाजार मकबूल आलम रोड के निवासी महताब अहमद ऊर्फ बबलू व मोहम्मद साजिद शामिल हैं।

क्षेत्राधिकारी बड़ागाव जगदीश कालीरमन ने बताया कि स्थानीय थाने में फूलपुर थाना क्षेत्र के ताड़ी गाव निवासी नशीबुनिशा द्वारा अज्ञात जालसाजों के विरुद्ध कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस संदर्भ में सुबह 10.30 बजे थाना प्रभारी मुरलीधर के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार, पंकज कुमार सिंह व गौरव कुमार सिंह एटीएम की जांच में जुटे थे। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बड़ागांव बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर दो जालसाजों को दबोच लिया। अभियुक्तों के पास से बरामद एटीएम कार्ड में नशीबुननिशा के एटीएम कार्ड के अलावा चेतगंज थाने में जम्मू कश्मीर के व्यवसायी तजमुल हुसैन द्वारा दर्ज एटीएम फ्राड के मुकदमे में उल्लेखित भुक्तभोगी का बदला गया कार्ड भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश सहित बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र में भी कई लोगों के खाते से अब तक कई लाख रुपये निकाल चुके हैं। जालसाजों ने 21 दिसंबर को नशीबुनिशा का कार्ड बदलकर 6600 रुपये निकाले थे। इसी तरह चेतगंज निवासी तजमुल हुसैन का 25 दिसंबर को कार्ड बदलकर 62800 रुपये उड़ा लिए गए थे। तजमुल हुसैन ने बडागाव थाने पहुंचकर एटीएम जालसाज की पहचान की है।

chat bot
आपका साथी