Coronavirus Varanasi City News Update : छह कर्मियों समेत 91 Covid-19 पाजिटिव, एक की मौत

वर्तमान में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 695 रह गई है। वहीं बीएचयू अस्पताल में कटारी-चोलापुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक कुल 270 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:40 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 11:46 AM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update : छह कर्मियों समेत 91 Covid-19 पाजिटिव, एक की मौत
वाराणसी जिले में कोरोना से अब तक कुल 270 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू और मंडलीय अस्पताल लैब से शुक्रवार को प्राप्त 3820 जांच रिपोर्ट में छह बीएचयू कर्मियों समेत 91 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं होम आइसोलेशन के 85 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया।

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर अब 16818 हो गई है। इनमें से 15853 मरीज ठीक होकर अपने घर-परिवार में जा चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 695 रह गई है। वहीं बीएचयू अस्पताल में कटारी-चोलापुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक कुल 270 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

शनिवार की सुबह 11 बजे तक सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार 15853 लोग वाराणसी में अब तक कोरोना से जंग जीत चुक‍े हैं। जबकि 730 लोग अब भी अस्‍पताल या घर में क्‍वारंटाइन रहकर इलाज करा रहे हैं। वहीं 270 लोग इस बीमारी से अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। शुक्रवार की शाम से लेकर शनिवार की सुबह 11 बजे तक कुल 35 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी