Coronavirus Varanasi City News Update : 3993 सैंपल के आए परिणाम, 136 नए पॉजिटिव, तीन की मौत

बीएचयू व मंडलीय अस्पताल लैब से शनिवार को प्राप्त 3993 जांच रिपोर्ट में से कुल 136 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 195 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया साथ ही अस्पताल में भर्ती चार मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:33 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:33 AM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update : 3993 सैंपल के आए परिणाम, 136 नए पॉजिटिव, तीन की मौत
बीएचयू व मंडलीय अस्पताल लैब से शनिवार को प्राप्त 3993 रिपोर्ट में से कुल 136 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू व मंडलीय अस्पताल लैब से शनिवार को प्राप्त 3993 जांच रिपोर्ट में से कुल 136 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 195 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया साथ ही अस्पताल में भर्ती चार मरीजों को छुट्टी दे दी गई। वहीं इलाज के दौरान पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई।

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर अब 12677 हो गई है। इनमें से अब तक 10965 मरीज ठीक होकर अपने घर-परिवार में जा चुके हैं। वर्तमान में कुल 1506 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। कोविड लेवल-थ्री अस्पताल बीएचयू में वरुणापुल निवासी 62 वर्षीय पुरुष, मंडुआडीह निवासी 61 वर्षीय पुरुष व आशापुर पांडेयपुर नगर कोलोनी निवासी 50 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक कुल 206 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 189761 सैंपल के रिपोर्ट आ चुके हैं, जिनमें से 12677 पॉजिटिव व 177084 निगेटिव रहे। वहीं 9218 सैंपल के परिणाम का इंतजार है।

1916 की जांच में 37 पॉजिटिव

जनपद में चलाए जा रहे वृहद कोरोना जांच अभियान के क्रम में शनिवार को एंटीजन किट से कुल 1916 लोगों की जांच की गई, जिसमें 37 पॉजिटिव मिले। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में 546 की जांच में 10, जिला महिला अस्पताल में 340 की जांच में चार, शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 95 की जांच में एक, एलबीएस अस्पताल रामनगर में 180 की जांच में 14, स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल भेलूपुर में 84 की जांच में पांच, बीएचयू अस्पताल में 510 की जांच में दो व अर्बन पीएचसी सेवासदन में 46 व्यक्तियों एक पॉजिटिव मिला। वहीं अर्बन पीएचसी कोनिया में 30 एवं ओंकारेश्वर राजघाट में 85 की जांच में सभी निगेटिव रहे। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1132 लोगों में 9056 आइवर्मेक्टिन दवा वितरित की गयी।

chat bot
आपका साथी