Coronavirus Varanasi City News Update :10557 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ, 1588 सक्रिय

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर अब 12344 हो गई है। इनमें से अब तक कुल 10557 मरीज ठीक होकर अपने घर-परिवार में जा चुके हैं। वर्तमान में कुल 1588 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। अब तक कुल 200 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:54 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:59 AM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update :10557 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ, 1588 सक्रिय
10557 मरीज ठीक होकर अपने घर-परिवार में जा चुके हैं।

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू व मंडलीय अस्पताल लैब से गुरुवार को प्राप्त 3826 जांच रिपोर्ट में से कुल 146 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 198 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया साथ ही अस्पताल में भर्ती एक मरीजों को छुट्टी दे दी गई। वहीं इलाज के दौरान पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई।

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर अब 12344 हो गई है। इनमें से अब तक कुल 10557 मरीज ठीक होकर अपने घर-परिवार में जा चुके हैं। वर्तमान में कुल 1588 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। वहीं लेढ़ूपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष, तिलमापुर-चिरईगांव निवासी 52 वर्षीय पुरुष व पुलिस लाइन की 50 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक कुल 200 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 181754 सैंपल के रिपोर्ट आ चुके हैं, जिनमें से 12344 पॉजिटिव व 169410 निगेटिव रहे। वहीं 8914 सैंपल के परिणाम का इंतजार है।

2002 की जांच में 10 पॉजिटिव

जनपद में चलाए जा रहे वृहद कोरोना जांच अभियान के क्रम में गुरुवार को एंटीजन किट से कुल 2002 लोगों की जांच की गई, जिसमें 10 पॉजिटिव मिले। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में 592 की जांच में चार, जिला महिला अस्पताल में 613 की जांच में एक, विवेकानंद हॉस्पिटल-भेलूपुर में 103 लोगों की जांच में दो व बीएचयू अस्पताल में 590 की जांच में तीन पॉजिटिव मिले हैं। वहीं शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 104 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाए गए। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1085 लोगों में 8680 आइवर्मेक्टिन दवा वितरित की गई।

chat bot
आपका साथी