Coronavirus Update Varanasi मदनपुरा और लल्लापुरा ग्रीन जोन में हुआ शामिल, जिले में 81 हॉटस्पाट

वाराणसी में अब कुल हॉटस्पॉट की संख्या 81 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत लल्लापुरा एवं मदनपुरा बुधवार को ग्रीन जोन में आ गए हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 12:17 AM (IST)
Coronavirus Update Varanasi मदनपुरा और लल्लापुरा ग्रीन जोन में हुआ शामिल, जिले में 81 हॉटस्पाट
Coronavirus Update Varanasi मदनपुरा और लल्लापुरा ग्रीन जोन में हुआ शामिल, जिले में 81 हॉटस्पाट

वाराणसी, जेएनएन। आठ नए कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दो नए हॉटस्पाट नई पोखरी थाना सिगरा एवं पाराडीह थाना चोलापुर हो गए हैं। छह अन्य मरीज पूर्व घोषित हॉटस्पाट से हैं। वाराणसी में अब कुल हॉटस्पॉट की संख्या 81 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत लल्लापुरा एवं मदनपुरा बुधवार को ग्रीन जोन में आ गए हैं। तब्लीगी जमात के चलते मदनपुरा हॉटस्पाट घोषित हुआ था। अब तक कुल 24 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके है। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 57 है जिसमें से नौ आरेंज जोन में एवं 48 रेड जोन में है ।

32 हॉटस्पाट में 11230 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

दारानगर में 10, दुलही गड़ही (जैतपुरा) में 07, ओमकालेश्वर पठानी टोला में 150, कमालपुर/जैतपुरा में 64, जमालीद्दीनपुरा में 145, गांधीनगर (सुंदरपुर) में 49, शिवाला में 141, चुप्पेपुर (शिवपुर) में 100, कांशीराम आवास (शिवपुर) में 218, माधोपुर (छावनी क्षेत्र) में 255, हबीबपुरा (चेतगंज) में 18, बेनियाबाग में 111, शंकर धाम कालोनी में 60, गुरुधाम में 98, निराला नगर में 215, तरना में 88, गायत्री नगर (पांडेयपुर) में 888,  सेवापुरी ब्लाक के हरिभानपुर में 235, बिहड़ा में 150, चोलापुर ब्लाक के जगदीशपुर में 1635, चाहीं/चौबेपुरखुर्द में 977, पहाड़पुर में 73, काशीविद्यापीठ ब्लाक के सूजाबाद में 830, विकास खंड आराजीलाइन के कुरौना में 1680, सरवनपुर में 1857, विठ्ठलपुर में 445, चिरईगांव विकासखंड के मोकलपुर में 371, पिंडरा ब्लाक के गडख़ड़ा में 13,  जाठी में 41, फूलपुर में 160, घोघली में 124, बड़ागांव के सिसवॉ में 115, 180, हरहुआ ब्लाक के गहुरा/भोपापुर में  875 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग किया गया।

71 टीम ने किया 3389 घरों का सर्वे

क्लस्टर कंटेनमेंट कार्य के तहत स्वास्थ्य विभाग की 71 टीमों ने 78 क्लस्टरों के 3389 घरों में सर्वे किया। हर घर के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही जनसमुदाय के संवेदीकरण का भी कार्य किया गया।

chat bot
आपका साथी