CoronaVirus in Varanasi : संक्रमण के सक्रिय मामले दस हजार तक कम, नए मामलों में गिरावट

लैब से अब हर दिन लगभग दस हजार सैंपल जांचे जा रहे हैं जिसकी वजह से सक्रिय मामलों का पता भी शीघ्रता से होने की वजह से इलाज भी समय से मिल रहा है जिसकी वजह से मौत के तेजी से बढ़ते आंकड़े भी थमे हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:08 PM (IST)
CoronaVirus in Varanasi : संक्रमण के सक्रिय मामले दस हजार तक कम, नए मामलों में गिरावट
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जिले में लगातार गिरावट आ रही है।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जिले में लगातार गिरावट आ रही है। संक्रमण के मामले जहां अप्रैल माह के आखिर में 18 हजार तक जा पहुंचे थे वहीं अब यह आठ हजार के करीब आ चुका है। इस लिहाज से देखें तो पखवारे भर में करीब दस हजार के करीब सक्रिय मामले कम हुए हैं। वहीं लगातार ठीक होते लोगों की संख्‍या में हो रहा इजाफा कोरोना वायरस के दूसरे लहर के थमने की ओर इशारा कर रहे हैं।

लैब से अब हर दिन लगभग दस हजार सैंपल जांचे जा रहे हैं जिसकी वजह से सक्रिय मामलों का पता भी शीघ्रता से होने की वजह से इलाज भी समय से मिल रहा है जिसकी वजह से मौत के तेजी से बढ़ते आंकड़े भी थमे हैं। अब तक इस वायरस से 660 लोगों की मौत हुई है तो सक्रिय मामले करीब 8500 हैं, वहीं हर दिन करीब 600 के आसपास नए मामले आ रहे हैं तो दूसरी ओर हजार से अधिक लोग रोज इस बीमारी को मात देकर ठीक भी हो रहे हैं। 

गुरुवार की सुबह 11 बजे प्राप्‍त रिपोर्ट में 5044 सैंपलों के सापेक्ष 475 परिणाम पॉजिटिव मिले हैं। 7982 सैंपलों का परिणाम आना शेष है और 8216 सक्रिय मामले ही अब वाराणसी में शेष बचे हैं। उम्‍मीद है कि देर शाम आने वाले परिणामों के बाद यह आठ हजार से गिरकर और भी कम हो जाएगा। जिले में अब तक 76603 लोग आधिकारिक तौर पर इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 67797 लोग इस बीमारी से उबर कर ठीक हो चुके हैं।  

chat bot
आपका साथी