Corona Vaccination in Varanasi : जिलाधिकारी और एसएसपी ने लगवाया कोरोना टीका, 4097 फ्रंटलाइन वर्करों को किया गया प्रतिरक्षित

वाराणसी के 22 केंद्रों पर 64 सत्र आयोजित कर चार हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। जिलाधिकारी व सीएमओ की अपील की बावजूद टीकाकरण की दर महज 34 फीसद ही रही। सीएमओ ने बताया कि 22 केंद्रों पर 4097 लाभार्थियों को टीके लगाए गए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 06:50 AM (IST)
Corona Vaccination in Varanasi  : जिलाधिकारी और एसएसपी ने लगवाया कोरोना टीका, 4097 फ्रंटलाइन वर्करों को किया गया प्रतिरक्षित
डीएम कौशल राज शर्मा व एसएसपी अमित पाठक ने टीके लगवाए और सभी को प्रेरित भी किया।

वाराणसी, जेएनएन। जिले के 22 केंद्रों पर सोमवार को कुल 64 सत्र आयोजित कर चार हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। जिलाधिकारी व सीएमओ की अपील की बावजूद टीकाकरण की दर महज 34 फीसद ही रही। हालांकि फ्रंटलाइन वर्करों का हौसला बढ़ाने को डीएम कौशल राज शर्मा व एसएसपी अमित पाठक ने टीके लगवाए और सभी को प्रेरित भी किया।

सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि 22 केंद्रों पर 4097 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। इन केंद्रों पर 64 सत्रों में 12175 लाभार्थियों को टीके लगाए जाने का लक्ष्य था। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 34 फीसद को प्रतिरक्षित किया गया। डा. सिंह ने जिला अस्पताल, आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज व नगर निगम का निरीक्षण किया। इस दौरान डाक्टंरों, पैरामेडिकल स्टाफ व प्रभारी चिकित्साधिकारियो को आवश्यक निर्देश भी दिया। दोपहर बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक पहुंचे और कोरोना टीका लगवाया। आधा घंटा डाक्टरों की निगरानी में रहने के बाद अधिकारी द्वय ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं है।

2244 सैंपलों की जांच में दो पाजिटिव

बीएचयू व मंडलीय अस्पताल लैब से साेमवार को प्राप्त 2244 जांच रिपोर्ट में दो पाजिटिव नहीं मिला। होम आइसोलेशन के एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 21984 हो गया है। हालांकि इनमें से 21570 ठीक भी हो चुके हैं। वहीं जिले में अब तक 377 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक विगत 30 जनवरी से 22 फरवरी तक कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है।

टीकाकरण एक नजर में

केंद्र                        लक्ष्य/लगे टीके

- पीएचसी बड़ागांव      429/155

- अर्बन सीएचसी शिवपुर 400/164

- सीएचसी चोलापुर     125/80

- पीएचसी चिरईगांव     153/54

- शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड 423/142

- पीएचसी पिंडरा         44/10

- नगर निगम सिगरा     2555/529

- अर्बन पीएचसी मंडुआडीह 148/121

- पुलिस लाइन हास्पिटल  1159/712

- सीआरपीएफ हास्पिटल पहड़िया 377/70

- जिला महिला चिकित्सालय   800/286

- विवेकानंद हास्पिटल भेलूपुर  549/103

- जिला अस्पताल           790/271

- आयुर्वेद मेडिकल कालेज    800/232

- एनडीआरएफ हास्पिटल, चौकाघाट 800/305

- पीएसी 36वीं वाहिनी, रामनगर 470/120

- पुलिस स्टेशन कोतवाली     200/90

- सेंट्रल हास्पिटल बरेका      532/291

- पुलिस स्टेशन आदमपुर      131/78

- शुभम हास्पिटल सिगरा      400/77  

- पीएचसी काशी विद्यापीठ     490/130

- पापुलर हास्पिटल सुंदरपुर    400/77

chat bot
आपका साथी