Corona Vaccination in Varanasi : तीन अभिभावक स्पेशल केंद्रों पर 248 व दो महिला केंद्रों पर 111 ने लगवाया टीका

वाराणसी के विभिन्न केंद्रों पर बुधवार को 139 टीकाकरण सत्र आयोजित हुए जिन पर 11678 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया। इसमें 18 से 44 वर्ष तक के 6150 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 5528 लाभार्थी शामिल थे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:35 PM (IST)
Corona Vaccination in Varanasi : तीन अभिभावक स्पेशल केंद्रों पर 248 व दो महिला केंद्रों पर 111 ने लगवाया टीका
बुधवार को 139 टीकाकरण सत्र आयोजित हुए, जिन पर 11678 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया।

वाराणसी, जेएनएन। जनपद के विभिन्न केंद्रों पर बुधवार को 139 टीकाकरण सत्र आयोजित हुए, जिन पर 11678 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया। इसमें 18 से 44 वर्ष तक के 6150 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 5528 लाभार्थी शामिल थे। वहीं तीन अभिभावक स्पेशल केंद्रों पर 248 एवं दो महिला स्पेशल केंद्रों पर 111 लाभार्थियों ने कोरोना टीका लगवाया।

रजिस्ट्रेशन कराने वालो लाभार्थी सुबह से ही सुविधानुसार टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचते रहे और टीका लगवाकर खुद को प्रतिरक्षित कराते रहे। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि 10150 लाभार्थियों को प्रथम डोज, जबकि 1528 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। 18 से 44 वर्ष वालों के लिए 44 सत्र आयोजित किए गए थे। इनमें 5274 लाभार्थियों को प्रथम एवं 876 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया।

आज 134 केंद्रों पर लगाया जाएगा कोरोना टीका

टीकाकरण महाअभियान के क्रम में शुक्रवार को 134 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों के लिए 87 व 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 47 केंद्र बनाए गए हैं। नौ कार्यस्थल मनोरंजन हाल जिला न्यायालय, विकास भवन, दैनिक जागरण कार्यालय-नदेसर, मंडलीय हास्पिटल एनईआर, एयरपोर्ट एथारिटी बाबतपुर, एलटी कॉलेज अर्दली बाजार, विद्युत विभाग भेलूपुर, आकाशवाणी शुभम लान व पराड़कर स्मृति भवन-गोलघर में 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों के लिए सत्र आयोजित होंगे। वहीं जिला महिला चिकित्सालय-कबीरचौरा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजीलाइन पर महिला स्पेशल एवं अर्बन सीएचसी शिवपुर, एसएसपीजी हास्पिटल कबीरचौरा व एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में अभिभावक स्पेशल केंद्र आयोजित होंगे। अभिभावक स्पेशल एवं महिला स्पेशल केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष तक के ही लाभार्थी प्रतिरक्षित किए जाएंगे।

सीरो सर्विलांस : जांच के लिए ब्लड सैंपल भेजे गए केजीएमयू लखनऊ स्थित लैब

जनपद में सीरोलाजिकल सर्वे के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छह मलिन बस्तियों सहित 16 क्षेत्रों से ब्लड सैंपल लिए। गुरुवार को लिए गए 456 सैंपलों को जांच के लिए देर शाम विशेष वाहन से केजीएमयू-लखनऊ स्थिति माइक्रोबायोलाजी लैब भेज दिया गया। 11 जून को सर्वे का तीसरा व अंतिम दिन है। लक्ष्य की प्राप्ति न होने की दशा में सर्वे को एक दिन बढ़ाया भी जा सकता है। शरीर में एंटीबाडी की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में सैंपलिंग कर रही हैं। गुरुवार को शहरी क्षेत्र के नगवा वार्ड के नगवा, बेनिया वार्ड के बेनियाबाग पार्क, पांडेय हवेली, चेतगंज के सेनपुरा मलिन बस्ती, कज्जाकपुरा के भदऊं, कज्जाकपुरा स्लम बस्ती में सैंपलिंग की गई। हर मिलिन बस्ती से 36-36 एवं 10 शहरी और ग्रामीण इलाके से 24-24 सैंपल जुटाए गए।

chat bot
आपका साथी