Corona Vaccination Center in Varanasi : आज 75 केंद्रों पर लगाया जाएगा कोरोना टीका, रिवर्स सिस्टम में बंटेंगे टोकन

Corona Vaccination Center in Varanasi 44 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली खुराक लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि दूसरी डोज लेने वालों की संख्या अधिक है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:40 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:40 AM (IST)
Corona Vaccination Center in Varanasi : आज 75 केंद्रों पर लगाया जाएगा कोरोना टीका, रिवर्स सिस्टम में बंटेंगे टोकन
लोगों को पहली खुराक लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

वाराणसी, जेएनएन। जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। बेहद कम मात्रा में वैक्सीन मिलने के चलते सीमित केंद्रों पर ही 44 से कम उम्र वालों को पंजीयन कराने के बाद टीका लग पा रहा है। राजकीय आयुर्वेदिक कालेज चौकाघाट सहित कई ऐसे भी केंद्र रहे, जहां सुबह 10 बजे का स्लाट बुक कराने के बाद भी लाभार्थियों को दो बजे तक इंतजान करना पड़ा। अनियंत्रित भीड़ को रोकने के लिए केंद्रों पर रिवर्स क्रम में टोकन बांटे जा रहे हैं, ताकि वैक्सीन की उपलब्धता का लोगों को सही से पता रहे और वे बेवजह भीड़ लगाने से बच जाएं। शुक्रवार, 14 मई को 44 से कम उम्र वालों के लिए जहां 18 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, वहीं 45 से अधिक उम्र वाले 57 केंद्रों पर प्रतिरक्षित किए जाएंगे।

44 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली खुराक लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि दूसरी डोज लेने वालों की संख्या अधिक है। चूंकि वे किसी भी केंद्र पर जाकर अपना पहले का रेफरेंस नंबर बताकर दूसरी डोज का टीका लगवा सकते हैं। रिवर्स सिस्टम में टोकन बांटने से भीड़ काफी हद तक नियंत्रित रही। डा. सिंह ने बताया कि दूसरी डोज के लिए मोबाइल नंबर व आधार कार्ड जोड़कर वेरीफाई करने के बाद टीका लगाया जा रहा है।

44 वर्ष से कम उम्र वालों को यहां लगेगा टीका :

केंद्र क्षमता

- सीएचसी नरपतपुर 150

- सीएचसी मिशिरपुर 200

- पीएचसी बड़ागांव 100

- केंद्रीय हास्पिटल बरेका 200

- पीएचसी पिंडरा 150

- अर्बन सीएचसी चौकाघाट 200

- सीएचसी हाथी बाजार 150

- राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 200

- पीएचसी सेवापुरी 150

- अर्बन सीएचसी शिवपुर 200

- सीएचसी चोलापुर 200

- महिला चिकित्सालय 200

- पीएचसी हरहुआ 200

- बीएचयू हास्पिटल 200

- सीएचसी आराजीलाइन 200

- एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 200

- पीएचसी मिर्जामुराद 200

- एनआर रेलवे हास्पिटल कैंट 100

इन केंद्रों पर लगेगी कोविशील्ड :

बीएचयू हास्पिटल, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, एसएसपीजी कबीरचौरा, अर्बन सीएचसी चौकाघाट, अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड, अर्बन सीएचसी शिवपुर, एनआर रेलवे हॉस्पिटल कैंट, रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस लक्सा, माता आनंदमई हॉस्पिटल शिवाला, राजा बलदेवदास बिरला अस्पताल मछोदरी, श्री रामलक्ष्मी नारायण मारवाडी हिन्दू हॉस्पिटल गोदौलिया, सीएचसी अराजीलाइन, पीएचसी मिर्जामुराद, पीएचसी महगांव, पीएचसी गंगापुर अराजीलाइन, पीएचसी पयागपुर, पीएचसी जगरदेवपुर, पीएचसी बड़ागांव, सीएचसी बिरांवकोट, पीएचसी बरई नेवादा, पीएचसी देवचंदपुर, पीएचसी दांदूपुर, पीएचसी चिरईगांव, पीएचसी कादीपुर, पीएचसी छितौनी, पीएचसी गोबरहन, पीएचसी सारनाथ पतेरवां, सीएचसी चोलापुर, पीएचसी दानगंज, पीएचसी नियारडीह, सीएचसी धरहरा, पीएचसी हरहुआ, सीएचसी पुवारीकला, पीएचसी पिंडरा, सीएचसी गंगापुर पिंडरा, पीएचसी काशीपुर, सीएचसी गजोखर, पीएचसी काशी विद्यापीठ, सीएचसी मिशिरपुर, सेंट्रल हास्पिटल बरेका, पीएचसी सेवापुरी, पीएचसी डोमैला, हेल्थ वेलनेस सेंटर पूरे, हेल्थ वेलनेस सेंटर गजापुर।

इन केंद्रों पर लगेगी कोवैक्सीन :

- अर्बन सीएचसी शिवपुर, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर, मेडिकल केयर यूनिट, मंडलीय हास्पिटल एनईआर, पीएचसी राजातालाब, सीएचसी हाथी बाजार, सीएचसी चोलापुर, सीएचसी नरपतपुर, पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी पिंडरा, पीएचसी हरहुआ, 

7743 लाभार्थियों को लगा कोरोना टीका

जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों के लिए गुरुवार को 77 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर 7743 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया। 5224 को पहली एवं 2519 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। इनमें 44 वर्ष से कम उम्र के 3125 लाभार्थी शामिल रहे, जिन्हें 17 केंद्रों पर कोविशील्ड का पहला टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी