Corona Test in Varanasi : जिले के शहरी क्षेत्रों 5093 लोगों का एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट, ग्रामीण में 733

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की रोकथाम के क्रम में 26 जुलाई को वाराणसी के शहरी क्षेत्रों 5093 व ग्रामीण में 733 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 5093 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए ।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:55 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:55 AM (IST)
Corona Test in Varanasi : जिले के शहरी क्षेत्रों 5093 लोगों का एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट, ग्रामीण में 733
वाराणसी में कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की रोकथाम के क्रम में 26 जुलाई को जनपद के शहरी क्षेत्रों 5093 व ग्रामीण में 733 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 5093 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए।

इस क्रम में सीएचसी अराजीलाइन में कुल 128 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 68 आरटीपीसीआर तथा 66 एंटीजन टेस्ट किये गये। सीएचसी चोलापुर में कुल 70 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 35 आरटीपीसीआर तथा 35 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी पिंडरा में 44 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 22 आरटीपीसीआर तथा 22 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी चिरईगांव में कुल 186 कोरोना टेस्ट किये गए, जिसमें से 93 आरटीपीसीआर तथा 93 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी हरहुआ में कुल 92 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 46 आरटीपीसीआर एवं 46 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी बड़ागांव में कुल 42 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 21 आरटीपीसीआर तथा 21 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी काशी विद्यापीठ में 111 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 57 आरटीपीसीआर तथा 54 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी सेवापुरी में 60 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 60 आरटीपीसीआर टेस्ट किये गये।

ग्रामीण क्षेत्रों में 733 कोरोना जांच किया गया। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 1860 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 936 आरटीपीसीआर एवं 924 एंटीजन टेस्ट किए गए। इसके साथ ही बीएचयू सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में 180 मरीजों, एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा में 180 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। कैंट रेलवे स्टेशन में 191 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन में 101 यात्रियों, सिटी स्टेशन में 66 यात्रियों, बस स्टेशन में 60 यात्रियों के तथा मोबाइल टीम के 08 कर्मियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये बीएचयू सर सुन्दरलाल चिकित्सालय से 180 मरीजों, एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा से 180 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन से 124 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 101 यात्रियों, सिटी स्टेशन से 66 यात्रियों , बस स्टेशन से 60 यात्रियों तथा मोबाइल टीम से आठ कर्मियों के सैंपल भेजे गए।

chat bot
आपका साथी