वाराणसी में दहाई से कम हुए कोरोना मरीज, संक्रमण रोकने के साथ इलाज का बढ़ा दायरा

बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से रविवार को मिले 3805 सैंपलों के परिणाम में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। लगातार छठवें दिन जहां जनपद में कोई पाजिटिव नहीं मिले वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर नौ रह गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 02:22 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 02:22 PM (IST)
वाराणसी में दहाई से कम हुए कोरोना मरीज, संक्रमण रोकने के साथ इलाज का बढ़ा दायरा
वाराणसी जिले में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर नौ रह गई है।

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से रविवार को मिले 3805 सैंपलों के परिणाम में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। लगातार छठवें दिन जहां जनपद में कोई पाजिटिव नहीं मिले, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर नौ रह गई है। होम आइसोलेशन के एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जनपद में अब तक 82381 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 81599 स्वस्थ भी हो चुके हैं और 773 की मौत हो चुकी है। वहीं 1278 सैंपल पेंडिंग हैं, जिनके परिणाम का इंतजार है। कोविड के मामलों की पड़ताल के लिए लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं ऐसे में कोरोना के मामले भी लगातार वाराणसी में कम होते जा रहे हैं। 

बच्चों के लिए तैयार हैं 850 बेड : बीएचयू समेत विभिन्न अस्पतालों में पीकू (पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट), नीकू (नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट) व पीडियाट्रिक वार्ड में 850 बेड तैयार हैं। इनमें 400 आक्सीजन युक्त व 450 वेटिंलेटर वाले हैं।

-जिला अस्पताल में 64 पीकू बेड। इनमें 20 वेंटीलेटर व 44 आक्सीजनयुक्त। करीब 150 सामान्य बेड। -मंडलीय अस्पताल में 22 आईसीयू बेड

-सभी सीएचसी पर 12-12 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड। प्रत्येक सीएचसी पर 10-10 आक्सीजन युक्त बेड व दो एचडीयू बेड।

-पं. राजन मिश्र अस्थायी कोविड हास्पिटल में 250 बेड बच्चों के लिए रिजर्व

- दो एमसीएच विंग में 200 व 50 बेड के महिला अस्पताल

-निजी अस्पतालों में पीडियाट्रिक के करीब 300 बेड रिजर्व

-केंद्रीय हास्पिटल बरेका में आक्सीजन युक्त बिस्तर 40 से बढ़कर 100 हुए। बच्चों के लिए 18 आक्सीजन बेड, छह आईसीयू बेड, सात बाइपेप मशीन, तीन हाई फ्लो नेज़ल कैनुला की व्यवस्था।

हाल में स्थापित होने वाले आक्सीजन प्लांट :

स्वास्थ्य केंद्र क्षमता एलपीएम

- आयुर्वेदिक कालेज- 660

- होमी भाभा कैंसर हास्पिटल-140

- डीडीयू-1110

- ईएसआइसी हास्पिटल-1113

- सेंट्रल हास्पिटल बरेका-943

- एसएसपीजी-1910

- एलबीएस हास्पिटल, रामनगर 120

- महामाना कैंसर सेंटर-613

- सीएचसी चोलापुर-337

- सीएचसी आराजीलाइन-283

- सीएचसी मिशिरपुर-250

(नोट : क्षमता लीटर प्रति मिनट में) 

chat bot
आपका साथी