Corona Infection in Varanasi : दो सौ के नीचे पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 6106 की जांच में मिले पांच पाजिटिव

जनपद में न केवल कोरोना संक्रमण की दर काबू में है बल्कि सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से शुक्रवार को मिले 6106 सैंपलों के परिणाम में केवल पांच पाजिटिव मिले।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:12 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:12 AM (IST)
Corona Infection in Varanasi : दो सौ के नीचे पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 6106 की जांच में मिले पांच पाजिटिव
वाराणसी में सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है।

वाराणसी, जेएनएन। जनपद में न केवल कोरोना संक्रमण की दर काबू में है, बल्कि सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से शुक्रवार को मिले 6106 सैंपलों के परिणाम में केवल पांच पाजिटिव मिले। वहीं विगत 48 घंटों में कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है।

नए मरीजों को हाेम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए कमांड सेंटर से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। होम आइसोलेशन के 21 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 82143 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 81187 स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि 771 मौतें हुई हैं। वहीं विभिन्न लैबाें में 3556 सैंपल पेंडिंग है, जिनके परिणाम का इंतजार है।

783 बच्चों की जांच में एक पाजिटिव

घर-घर जाकर बच्चों की कोरोना जांच के क्रम में शुक्रवार को 783 सैंपलों के परिणाम में एक की रिपोर्ट पाजिटिव रही। जन्म से पांच वर्ष तक के 208 बच्चों की जांच में एक पाजिटिव, जबकि छह से 12 वर्ष के 313 एवं 13 से 18 वर्ष तक के 262 बच्चों की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। अब तक 13406 बच्चों की जांच में 25 की रिपोर्ट पाजिटिव मिल चुकी है। एसीएमओ डा. एसएस कनौजिया के मुताबिक सभी बच्चे होम आइसोलेशन में हैं। रैपिड रिस्पांस टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

आज 153 केंद्रों पर लगवाएं कोरोना टीका

टीकाकरण महाअभियान के क्रम में शनिवार को 153 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों के लिए 101 व 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 52 केंद्र बनाए गए हैं। जिला महिला चिकित्सालय-कबीरचौरा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजीलाइन पर महिला स्पेशल एवं अर्बन सीएचसी शिवपुर, एसएसपीजी हास्पिटल कबीरचौरा व एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में अभिभावक स्पेशल केंद्र आयोजित होंगे। अभिभावक स्पेशल एवं महिला स्पेशल केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष तक के ही लाभार्थी प्रतिरक्षित किए जाएंगे। इसके अलावा व्यापार मंडल के छह स्थानों एवं 10 कार्यस्थल पर भी टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। सीएचसी चौकाघाट पर स्ट्रील वेंडराें को जबकि आरटीओ आफिस बाबतपुर में ड्राइवराें को प्रतिरक्षित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी