Corona Infection in Varanasi : 4267 की जांच में 11 पाजिटिव, तीन मरीजों की मौत

जनपद में कोरोना संक्रमण की दर काफी हद तक काबू में है लेकिन विगत दो दिन में छह मौतों ने स्वास्थ्य महकमे के माथे पर बल ला दिया है। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से सोमवार को मिले 4267 सैंपलों के परिणाम में 11 पाजिटिव मिले।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:20 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:20 AM (IST)
Corona Infection in Varanasi : 4267 की जांच में 11 पाजिटिव, तीन मरीजों की मौत
विगत दो दिन में छह मौतों ने स्वास्थ्य महकमे के माथे पर बल ला दिया है।

वाराणसी, जेएनएन। जनपद में कोरोना संक्रमण की दर काफी हद तक काबू में है, लेकिन विगत दो दिन में छह मौतों ने स्वास्थ्य महकमे के माथे पर बल ला दिया है। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से सोमवार को मिले 4267 सैंपलों के परिणाम में 11 पाजिटिव मिले। वहीं तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 770 हो गई है।

अधिकांश नए मरीजों को हाेम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए कमांड सेंटर से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। बीएचयू हास्पिटल में चोलापुर निवासी 48 वर्षीय व राजातालाब निवासी 42 वषीय पुरुष एवं होमी भाभा कैंसर हास्पिटल में में शिवपुर निवासिनी 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। होम आइसोलेशन के 19 एवं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 11 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 82109 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 81083 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं विभिन्न लैबाें में 3455 सैंपल पेंडिंग है, जिनके परिणाम का इंतजार है।

77 बच्चों की जांच में सभी निगेटिव

घर-घर जाकर बच्चों की कोरोना जांच के क्रम में रविवार को 677 सैंपलों के परिणाम में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। इनमें जन्म से पांच वर्ष तक के 195, छह से 12 वर्ष तक के 231 व 13 से 18 वर्ष तक के 251 बच्चे शामिल थे। अब तक 10831 बच्चों की जांच में 23 की रिपोर्ट पाजिटिव मिल चुकी है। एसीएमओ डा. एसएस कनौजिया के मुताबिक सभी बच्चे होम आइसोलेशन में हैं। रैपिड रिस्पांस टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

ब्लैक फंगस पीड़ित छह की मौत, चार भर्ती : बीएचयू के सरसुंदरलाल अस्पताल में सोमवार को ब्लैक फंगस पीड़ित छह मरीज भर्ती किए गए। वहीं इलाज के दौरान चार की मौत हो गई। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि अब तक यहां पर 190 मरीज आ चुके हैं, जिनमें 132 का उपचार चल रहा है। सोमवार को चार मरीजों की मौत के साथ यह आंकड़ा 46 तक पहुंच गया है। कुल मरीजों से 118 का आपरेशन हो चुका है।

chat bot
आपका साथी