Corona Infection in Azamgarh : लाइफ-लाइन रिसर्च सेंटर में आज से शुरू होगी कोविड ओपीडी

कोरोना संक्रमण के कारण उन मरीजों को इलाज नहीं हो पा रहा था जो दूसरी बीमारियाें से परेशान थे। ऐसे में कई मामले ऐसा आए जिसमें मरीज की जान महज पहले की गंभीर बीमारियों का इलाज न हो पाने के कारण चली गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:50 AM (IST)
Corona Infection in Azamgarh : लाइफ-लाइन रिसर्च सेंटर में आज से शुरू होगी कोविड ओपीडी
लाइफ-लाइन अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर आज से कोविड-19 ओपीडी की शुरुआत करेगा।

आजमगढ़, जेएनएन। कोविड-19 की दुश्वारियों के बीच आज से बीमारों के इलाज की राह आसान हो जाएगी। लाइफ-लाइन अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर आज से कोविड-19 ओपीडी की शुरुआत करेगा। सुबह दस से दोपहर दो बजे तक इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। हालांकि, मरीजों रजिस्ट्रेशन सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा। सरकार ने कोविड-19 संक्रमण पर अंकुश के लिए निजी क्षेत्र के लाइफ लाइन सेंटर इलाज करने की स्वीकृति एक दिन पूर्व ही दी थी।

क्या है कोविड-19 ओपीडी

कोरोना संक्रमण के कारण उन मरीजों को इलाज नहीं हो पा रहा था, जो दूसरी बीमारियाें से परेशान थे। ऐसे में कई मामले ऐसा आए, जिसमें मरीज की जान महज पहले की गंभीर बीमारियों का इलाज न हो पाने के कारण चली गई। कोविड-19 ओपीडी में मरीजों का कोरोना संक्रमण संग उन्हें हुई पहले की बीमारियों का भी इलाज कराया जा सकेगा। नई कवायद से मृत्युदर में कमी आएगी।

डॉ. रामदेसाई और डॉ. आशीष की होगी ड्यूटी

सुबह नौ बजे से ही लोग अपने इलाज के लिए ओपीडी में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। उसके बाद सुबह 10 बजे से डॉक्टर मरीज को देखने के बाद इलाज शुरू करेंगे। भर्ती होने लायक मरीजों को भर्ती किया जाएगा। सामान्य मरीजों को दवा देने एवं जरूरी उपाय सुझाने के बाद घर भेज दिया जाएगा।

हम कोरोना के साथ उन बीमारियों का भी इलाज करेंगे, जिससे व्यक्ति पहले से जूझ रहा होता है

बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेट हैं। वह डॉक्टर को दिखा नहीं पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए ओपीडी शुरू की गई है। हम कोरोना के साथ उन बीमारियों का भी इलाज करेंगे, जिससे व्यक्ति पहले से जूझ रहा होता है।

-डॉ. पीयूष सिंह यादव, निदेशक।

रमा हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर भी होगा कोविड हास्पिटल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि रमा हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को भी कोविड-19 अस्पताल होगा। यहां कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी