इजराइल की महावाणिज्यदूत दाना कुर्श पहुंची वाराणसी, काशी के वैभव का भी किया खूब बखान

साहित्‍य संस्‍कृति और कला की राजधानी काशी दूर - दूर से लोगों को अपनी ओर आ‍कर्षित करती रहती है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 01:23 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 10:22 PM (IST)
इजराइल की महावाणिज्यदूत दाना कुर्श पहुंची वाराणसी, काशी के वैभव का भी किया खूब बखान
इजराइल की महावाणिज्यदूत दाना कुर्श पहुंची वाराणसी, काशी के वैभव का भी किया खूब बखान

वाराणसी, जेएनएन। साहित्‍य, संस्‍कृति और कला की राजधानी काशी दूर - दूर से लोगों को अपनी ओर आ‍कर्षित करती रहती है। शहर में इन दिनों नव वर्ष पर सैलानियों का भी काफी हुजूम उमड़ रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी में भ्रमण के लिए दक्षिण भारत में इज़राइल की महावाणिज्यदूत दाना कुर्श पहुंचीं और गंगा में नौका विहार के अलावा सारनाथ में भी भ्रमण कर काशी के वैभव को निहारा और सराहा भी।

Thank you #Varanasi for hosting me this past weekend. So many insightful & meaningful moments with 4 amazing friends, learning about this sacred city known for "Learning & Burning". 1 definit highlight: uplifting spiritual ritual of #Ganga #Aarti pic.twitter.com/IR2sSmuOUR — dana kursh (@DanaKursh) January 20, 2020

सोशल मीडिया में भी उन्‍होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि - ''मुझे पिछले सप्ताहांत की मेजबानी के लिए धन्यवाद वाराणसी, चार अद्भुत दोस्तों के साथ इतने सारे आनंददायक और सार्थक क्षण, 'सीखने और प्रकाशित' होने के लिए इस पवित्र शहर के बारे में सीखने का अनुभव भी मिला। निश्चित आकर्षण में यहां गंगा आरती का आध्यात्मिक अनुष्ठान काफी अच्‍छा लगा।'' अपने दौरे में उन्‍होंने वाराणसी में अपने चार मित्रों के साथ शहर भ्रमण की भी तस्‍वीरें साझा की हैं। 

chat bot
आपका साथी