वाराणसी में ट्रैफिक ब्रिगेड के चुनाव ड्यूटी का बकाया मानदेय भुगतान के लिए कमिश्नर से मिले कांग्रेसी

वाराणसी जिले में ट्रैफिक ब्रिगेड जवानों का लंबे समय से बकाया मानदेय भुगतान करने के सम्बंध में शुक्रवार को महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से मुलाकात करके जवानों के आर्थिक तंगी से अवगत कराया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:06 PM (IST)
वाराणसी में ट्रैफिक ब्रिगेड के चुनाव ड्यूटी का बकाया मानदेय भुगतान के लिए कमिश्नर से मिले कांग्रेसी
कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से मुलाकात करके जवानों के आर्थिक तंगी से अवगत कराया।

वाराणसी, जेएनएन। ट्रैफिक ब्रिगेड जवानों का बकाया मानदेय भुगतान करने के सम्बंध में शुक्रवार को महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से मुलाकात करके जवानों के आर्थिक तंगी से अवगत कराया।

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने मंडलायुक्त से कहा कि ट्रैफिक ब्रिगेड के जवानों का महीनों से मानदेय बकाया है। यदि उसका जल्द भुगतान नहीं हुआ तो परिवार भुखमरी का शिकार हो जाएगा। इस पर मण्डलायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आशस्वत किया कि जल्द ही इसका भुगतान कराएंगे।

गत 27 से 30 अप्रैल 2019 में मण्डलायुक्त के मौखिक आदेश पर यातायात पुलिस लाइन चुनाव के दौरान ट्रैफिक ब्रिगेड के जवानों की ड्यूटी किया था। प्रतिनिधिमंडल में फसाहत हुसैन, अशोक सिंह, हसन मेंहदी कब्बन, डा. राजेश गुप्ता, आशीष पाठक, विनीत चौबे, किशन यादव, जयनारायण तिवारी थे।

chat bot
आपका साथी