भुलेटन इलाके में मकान से गिरकर घायल बिजलीकर्मी की हालत गंभीर, बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती

शनिवार सुबह चौक थाना क्षेत्र के भुलेटन इलाके में एक तीन मंजिला मकान पर चढ़कर विद्युत संबंधित कार्य कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से अचानक तीन मंजिला भवन से हाईटेंशन के तार पर गिरते हुए गली में गिर पड़ा और घायल होकर बेहोश हो गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 01:20 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 01:20 PM (IST)
भुलेटन इलाके में मकान से गिरकर घायल बिजलीकर्मी की हालत गंभीर, बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती
परिजन इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर चले गए जहां बिजली कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है।

वाराणसी, जेएनएन। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहरतारा निवासी प्राइवेट विद्युतकर्मी चंदन विश्वकर्मा (35) शनिवार को सुबह चौक थाना क्षेत्र के भुलेटन इलाके में एक तीन मंजिला मकान पर चढ़कर विद्युत संबंधित कार्य कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से अचानक तीन मंजिला भवन से हाईटेंशन के तार पर गिरते हुए गली में गिर पड़ा और घायल होकर बेहोश हो गया।

हादसे के बाद इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और भारी भीड़ लग गई। घटना की सूचना पर चौक पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल चंदन विश्वकर्मा को इलाज हेतु मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना घायल विद्युतकर्मी के परिजन भी अस्पताल परिसर पहुंच गये। वहीं हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए परिजन बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर चले गए जहां बिजली कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी