गाजीपुर में दो समुदायों के बीच हुई झड़प, उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई आग, पुलिस तैनात

गाजीपुर में करंडा थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच मंगलवार की दोपहर बाद बवाल हो गया। दो पक्षाें के बीच बवाल इतना बढ़ा कि दुकानें और बाइक तक फूंक दी गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 05:35 PM (IST)
गाजीपुर में दो समुदायों के बीच हुई झड़प, उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई आग, पुलिस तैनात
गाजीपुर में दो समुदायों के बीच हुई झड़प, उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई आग, पुलिस तैनात

ग़ाज़ीपुर (जेएनएन) । करंडा थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच मंगलवार की दोपहर बाद बवाल हो गया। दो पक्षाें के बीच बवाल इतना बढ़ा कि दुकानें और बाइक तक फूंक दी गई। मौके की नजाकत को समझते हुए पहुंची पुलिस ने दानों पक्षों को समझाने का प्रयास करते हुए आग पर काबू पाया। सुरक्षा कारणों से भारी संख्‍या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ।  

मामूली बात से शुरू हुआ विवाद

मोबाइल का कवर लेने को लेकर उपजा विवाद बड़ा रूप ले लिया। दो वर्ग के युवक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट किए। इसके बाद मेदनीपुर चट्टी स्थित रजाई गद्दा की दुकान व एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। मामले की जानकारी पर आसपास के थानों की फोर्स के साथ एसपी सिटी प्रदीप दुबे मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराए। बाद में एसपी यशवीर सिंह भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मामले को लेकर तनाव बना हुआ है।

ऐसे हुर्इ घटना

करंडा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर चट्टी पर एक युवक घूमकर मोबाइल का कवर बेच रहा था। उसी दौरान मेदनीपुर गांव निवासी एक युवक व सिकंदरपुर निवासी दूसरा युवक मोबाइल का कवर खरीदने पहुंच गए। एक पक्ष के युवक ने कवर का दाम पूछा तो उसका साथी बोला कि दाम क्या पूछ रहे हो, छीन लो। इस पर वहां मौजूद युवकों ने आपत्ति जताई। इसको लेकर विवाद बढ़ गया। एक पक्ष के युवकों ने वहां मौजूद मेदनीपुर गांव निवासी युवक प्रिंस सिंह (25) को पीट दिया। पिटाई से नाराज प्रिंस इसकी जानकारी अपने साथियों को दी। कुछ ही देर में दर्जन भर युवक पहुंचे और दूसरे पक्ष के युवक की जमकर पिटाई कर दी।

थोड़ी ही देर में अफरातफरी

इसकी जानकारी जब उनके लोगों को हुई तो वे लामबंद होकर मेदनीपुर चट्टी पहुंचे और वहां मौजूद हर किसी को मारने-पीटने लगे। दो वर्गों के आमने-सामने आने से अफरातफरी मच गई। जिसको जाे मिला, उसकी पिटाई करता चला गया। जब एक वर्ग की संख्या ज्यादा हो गई तो सिकंदपुर के लोग भाग खड़े हुए। उनके जाने के बाद एक वर्ग के लोग मेदनीपुर चट्टी निवासी मसगूर की रजाई-गद्दा व एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। मारपीट के बाद अगजनी की घटना से चट्टी की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गईं। कुछ ही देर में एसपी सिटी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स पहुंची और आग पर काबू पाने के बाद उपद्रवियों को लाठी-भांजकर खदेड़ा।

chat bot
आपका साथी