5 मिनट हुई देरी तो अंतिम में होगा विद्यालय आवंटित, शिक्षकों का आज और कल होगा पदस्थापन

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन 29 व 30 अक्टूबर को आनलाइन होगा। पहले दिन 63 महिला व दिव्यांग शिक्षकों को सुबह दस बजे बीएसए कार्यालय बुलाया गया है। पांच मिनट से विद्यालय च्वाइस न करने पर उन्हें सबसे अंत में एक अवसर और दिया जाएगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 01:57 PM (IST)
5 मिनट हुई देरी तो अंतिम में होगा विद्यालय आवंटित, शिक्षकों का आज और कल होगा पदस्थापन
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन 29 व 30 अक्टूबर को आनलाइन होगा।

वाराणसी, जेएनएन। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन 29 व 30 अक्टूबर को आनलाइन होगा। पहले दिन 63 महिला व दिव्यांग शिक्षकों को सुबह दस बजे बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय बुलाया गया है। इन शिक्षकों को टाइम पर्ची काउंसिलिंग के वक्त ही दे दी गई है। शिक्षकों को आनलाइन विद्यालय लाक करने के लिए पांच-पांच मिनट का मौका दिया जाएगा। पांच मिनट से विद्यालय च्वाइस न करने पर उन्हें सबसे अंत में एक अवसर और दिया जाएगा।

बीएसए राकेश सिंह ने विद्यालय आवंटन की तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है। कहा कि इस बार पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी। इसके तहत प्रेरणा एप पर एक साफ्टवेयर विकसित किया गया है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों को उनके मेरिट व गुणांक के आनलाइन विद्यालय का विकल्प देना होगा। लाक करते ही लखनऊ से ही सीधे विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे। कहा कि दो दिनों में जनपद में कुल 203 शिक्षकों की तैनाती विभिन्न विद्यालयों में होनी है।

महत्वपूर्ण बिंदु

-प्रेरणा पोर्टल पर साफ्टवेयर के माध्यम से होगी आनलाइन तैनाती।

-मेरिट के अनुसार तैयार हुई नवनियुक्त शिक्षकों की सूची।

-पदास्थापन के लिए विद्यालयवार रिक्तियों की सूची रहेगी चस्पा।

-प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालयवार रिक्तियों की सूचना की जाएगी प्रदर्शित।

-दिव्यांग व महिला शिक्षकों को ही मिलेगा विकल्प चयन करने का मौका।

-पुरुष शिक्षकों को मेरिट के अनुसार सीधे किए जाएंगे विद्यालय आवंटित।

chat bot
आपका साथी