कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का दौरा, उत्पादन और प्रेषण पर जोर

केंद्रीय कोयला खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को सिंगरौली मध्य प्रदेश स्थित नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का दौरा किया। मंत्री ने निगाई खदान का निरीक्षण कर निगाई व्यू पाइंट का दौरा कर खदान का अवलोकन किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:34 PM (IST)
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का दौरा, उत्पादन और प्रेषण पर जोर
एनसीएल की निगाई परियोजना का निरीक्षण करते कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी

जागरण संवाददाता, सोनभद्र। केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को सिंगरौली मध्य प्रदेश स्थित नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का दौरा किया। मंत्री ने निगाई खदान का निरीक्षण कर निगाई व्यू पाइंट का दौरा कर खदान का अवलोकन किया। निगाई परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खदान संचालन के बारे में चर्चा कर उत्पादन और प्रेषण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान परियोजना के सर्वश्रेष्ठ कामगारों को सम्मानित किया और खदान में तैनात खनिकों की टीम को उत्पादन और प्रेषण में बढ़ोतरी के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में जयंत ओसीपी का दौरा किया जो एनसीएल की बड़ी कोयला खदानों में से एक है। उन्होंने खदान में संचालित गंगा ड्रैगलाइन व सरफेस माइनर का संचालन देखा तथा कोल फेस का निरीक्षण किया। इसी क्रम में दुधीचुआं रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया।

दुधीचुआं परियोजना में फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) के तहत 10 मिलियन टन वार्षिक क्षमता के नए साइलो की आधारशिला भी रखी। इस दौरान सीएमडी पीके सिन्हा, संयुक्त सचिव, कोयला मंत्रालय श्याम भगत नेगी, निदेशक (तकनीकी) कोल इंडिया बिनय दयाल, मंत्री के पीएस डा. होना रेड्डी एन, मंत्री के पीए राघवेंद्र यार काड, एनसीएल के कार्यकारी निदेशक मंडल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मेक इन इंडिया के तहत तैयार डंपर को दिखाई हरी झंडी

कोयला मंत्री ने निगाही परियोजना में मेक इन इंडिया के तहत तैयार 190 टन के स्वदेशी इलेक्ट्रिक डंपर को हरी झंडी दिखाई। इसी क्रम में पौधारोपण कर खदानों के चारों ओर हरित आवरण को बढ़ाने का संदेश दिया और टीम एनसीएल को दीर्घकालिक खनन गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया।

अधिकारयों ने किया स्वागत

कोयला मंत्री मंगलवार की दोपहर हेलीकाप्टर से एनसीएल के हेलीपैड पर उतरे। उनके साथ एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा भी थे। कोयला मंत्री के स्वागत में जिला कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह व एसडीएम ऋषि पवार सहित एनसीएल अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीओपी राजीव पाठक मौजूद रहे।

कोयले के कारण नहीं पैदा होगा बिजली संकट

देशव्यापी कोयला संकट के बीच मंगलवार को नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कोयले के कारण बिजली संकट नहीं पैदा होगा। देश में प्रचुर मात्रा में कोयला उपलब्ध है। बिजली परियोजनाओं को अपेक्षानुसार कोयला मिलता रहेगा। मंगलवार को उन्होंने मध्यप्रदेश के सिंगरौली स्थित एनसीएल की जयंत, दुधिचुआ और निगाही कोयला खदानों का निरीक्षण किया। उन्होंने एनसीएल के मुख्य प्रबंध निदेशक सहित अन्य निदेशकों से कोयला उत्पादन और प्रेषण की जानकारी ली। साथ ही निगाही परियोजना में मेक इन इंडिया के तहत तैयार 190 टन के स्वदेशी इलेक्ट्रिक डंपर को हरी झंडी दिखाई । दरअसल वर्तमान में देश के 100 से ज्यादा बिजली घरों में कोयले की कमी बनी हुई है। सस्ती बिजली पैदा करने वाली कई इकाइयों के कोयले की कमी के कारण आपात कटौती की स्थिति बनी हुई है। कोयला मंत्री ने एनसीएल के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनसीएल कोयला संकट को दूर करने में सारथी की भूमिका निभा रहा है।

chat bot
आपका साथी