Clean Ganga Campaign : वाराणसी में सीआरपीएफ ने गंगा किनारे चलाया स्वच्छता अभियान

इस अभियान के तहत गढ़वासी टोला की गली मटका गली कचौड़ी गली ब्रह्म नाल गली से होते हुए एक जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पश्चात मणिकर्णिका घाट से लेकर प्रहलाद घाट तक वहां फैले कचरे को साफ कर घाट को साफ और स्वच्छ बनाया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 04:25 PM (IST)
Clean Ganga Campaign : वाराणसी में सीआरपीएफ ने गंगा किनारे चलाया स्वच्छता अभियान
मणिकर्णिका घाट से लेकर प्रहलाद घाट तक वहां फैले कचरे को साफ कर घाट को साफ और स्वच्छ बनाया।

वाराणसी, जेएनएन। जिले में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शुक्रवार को नगर निगम के साथ मणिकर्णिका घाट से लेकर प्रहलाद घाट तक कुल 27 घाटों पर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया। इस अभियान के तहत गढ़वासी टोला की गली मटका गली कचौड़ी गली ब्रह्म नाल गली से होते हुए एक जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पश्चात मणिकर्णिका घाट से लेकर प्रहलाद घाट तक वहां फैले कचरे को साफ कर घाट को साफ और स्वच्छ बनाया। इसके साथ ही दर्शनार्थियों, यात्रियों घाट के किनारे दुकानदार, बाल काटने वाले लोगों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए प्रेरित भी किया।

इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत की तो गंगा स्नान करने आए कुछ बुज़ुर्गों ने भी इस सफाई अभियान में हाथ बटाया तथा इस कार्य की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा विशिष्ट अतिथि योगी योगेश्वर  काल भैरव परिवार और रमेश शर्मा थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह (ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास) ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि, गंगा जी की स्वच्छता के लिए आम लोगों की जागरूकता जरूरी है।

कहा कि लोगों को गंगा के महत्व को समझना चाहिए। तभी गंगा की निर्मलता और स्वच्छता बनी रह सकती है। काशी के गंगा घाट पूरे विश्व में अपनी पहचान रखती है। इन घाटों को स्वच्‍छ रखने का बीड़ा हर किसी को उठाना होगा। इसके लिए हर नागरिक को इस अभियान में अपनी सहभागिता देना होगा। आप सभी प्लास्टिक और गंदगी नदी में ना फेंकें, ना स्वयं गंदगी करें और ना ही दूसरों को फैलाने दे। इसी प्रकार हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ पर्यावरण दे पाएंगे। इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, रामसकल यादव, डॉ. अनुश्री श्रीवास्तव ,प्रदीप वर्मा (सफाई व खाद्य निरीक्षक), सुपरवाइजर भारत, सुजीत, शिवम अपने सफाई मित्रों के साथ समाजसेवी सुनील धानुका, तुषार धानुका आदि उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी