वाराणसी के रामनगर में गंगा प्रदूषण विभाग के खिलाफ नगरवासियों ने किया प्रदर्शन

रामनगर में गंगा प्रदूषण विभाग द्वारा कराए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढे को पाटकर रास्ता मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर शनिवार को भाजपा सभासद संतोष शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:15 PM (IST)
वाराणसी के रामनगर में गंगा प्रदूषण विभाग के खिलाफ नगरवासियों ने किया प्रदर्शन
शनिवार को भाजपा सभासद संतोष शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन किया।

वाराणसी, जेएनएन। रामनगर में गंगा प्रदूषण विभाग द्वारा कराए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढे को पाटकर रास्ता मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर शनिवार को भाजपा सभासद संतोष शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने बारिश के दौरान छाता लेकर नारेबाजी की।

सभासद का कहना था कि संबंधित विभाग द्वारा कराए जा रहे बंधा पर सीवर के कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढे को अभी तक आने जाने के लिए रास्ते का मरम्मत नहीं कराया गया। बंधा से लोग आ जा नहीं पा रहे हैं। लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बंधा श्मशान घाट जाने के लिए प्रमुख मार्ग भी है।रात में शव ले जाने वाले लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल भी होते हैं।

गड्ढे को पाटकर कम से कम पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए बना दिए जाने के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारियों से बार-बार कहने के बावजूद समाधान नहीं हुआ। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अतिशीघ्र रास्ते की मरम्मत नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जाहिद खान, रिंकू प्रजापति, गोपाल यादव, अश्वनी उपाध्याय, राजेंद्र यादव, बबलू खरवार, ज्योति कुमारी, अंजू देवी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी